रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

काशीपुर – में भी अब यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी अपराधियों पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया हैं। जहाँ ऊधम सिंह नगर में बीते दिनों हुए गोली कांड में पुलिस ने आरोपियों पर अपना डंडा चलाते हुए काशीपुर पुलिस ओर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है। जहाँ पुलिस ने दो आरोपियों की ग्रिफ्तारी करने में सफलता हांसिल कर ली है। और फरार आरोपी के विरुद्ध गैर जमानती वॉरन्ट जारी करते हुए आरोपी के अबैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया है। उधम सिंह नगर काशीपुर के ग्राम केसरी गणेशपुर थाना कुण्डा क्षेत्र में मिट्टी खोदने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। एक पक्ष द्वारा फायरिंग की घटना की गयी थी।

जोगा सिंह बलविन्दर सिंह साथ खेत पर मिट्टी उठाने से मना करने पर गाली गलौंच, मारपीट की गयी थी। तथा जान से मारने की धमकी दी गयी थी। तीनो व्यक्तियों द्वारा जोगा सिंह को जान से मारने की नियत से लाईसेन्सी असलहो से फायर किया गया। जिससे जोगा सिंह के सिर पर चोट आयी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तत्काल मामले को पंजीकृत कर दिया था। जहां पुलिस ने दो नामजद आरोपियों की ग्रिफ्तारी कर ली है। और एक अभी भी फरार चल रहा है। ग्राम भरतपुर पन्नू फार्म थाना कुंडा जो लगातार फरार चल रहे हैं।

इनके विरुद्ध बीती शाम माननीय न्यायालय से गैर जमानती वारंट (NBW) जारी किया गया है। पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा इनके घर पर बने अवैध अतिक्रमण को बुलडोज़र से ढहाया गया। और इनके द्वारा कब्ज़ा की हुई सरकारी भूमि की राजस्व विभाग द्वारा मौके पर जांच की गई तो सरकारी भूमि को भी इनके कब्जे में पाया गया । जिसके विरुद्ध राजस्व विभाग द्वारा भी कार्यवाही की जा रही है।

























