जिला पंचायत की भूमि को प्रशासन ने कराया खाली, 16 दुकानों को किया ध्वस्त।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पांडेय_ सह संपादक

उत्तर प्रदेश में योगी बाबा के बुलडोजर की चर्चाओं के बाद उत्तराखंड में भी धामी सरकार का बुलडोजर चलने लगा है। जिला पंचायत की सरकारी भूमि पर बनाई गई डेढ़ दर्जन दुकानों को प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया। उधम सिंह नगर के किच्छा में लीज पर दी गई जिला पंचायत की सरकारी भूमि की लीज को शासन ने निरस्त कर दिया। सरकारी भूमि का व्यवसायिक उपयोग किए जाने की शिकायत पर प्रशासन ने ये बड़ी कार्रवाई की है। शासन स्तर पर लीज को निरस्त किए जाने के बाद प्रशासन की टीम ने जेसीबी की 3 मशीनों से सरकारी भूमि पर बनाई गई 16 दुकानों को ध्वस्त कर दिया। किच्छा में जिला पंचायत की भूमि को लीज पर दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  वैश्य समाज हमेशा सरकार के साथ मिलकर विकास के पथ पर अग्रसर रहेगाः मुख्यमंत्री।

 

 

लीजधारक द्वारा भूमि पर दुकानें बनाकर बेचने तथा किराए पर दिए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी। मामला सही पाए जाने के बाद प्रशासन ने तीन जेसीबी मशीनों के माध्यम से दुकानों को ध्वस्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी । इस दौरान किच्छा के पुराने सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग में निवास कर रहे कब्जा धारकों द्वारा विरोध किए जाने के बाद मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स ने हंगामा कर रहे लोगों की जमकर फटकार लगाई।

यह भी पढ़ें 👉  स्वदेशी अपनाओ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का किया आह्वान

 

 

उप जिलाधिकारी कौश्तुभ मिश्रा एवं जिला पंचायत के अधिकारी तेज सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। तमाम विरोध के बावजूद प्रशासन का बुलडोजर लगातार चलता रहा। एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने कहा कि सरकारी भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ शुरू हुई कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी और सभी विभागों की सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *