ब्रिटानिया कंपनी में लगी भीषण आग को बुझाने हेतु एसएसपी उधमसिंहनगर महोदय द्वारा स्वयं अपने हाथों में ली गयी कमान।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

ब्रिटानिया कंपनी में लगी भीषण आग को बुझाने हेतु एसएसपी उधमसिंहनगर महोदय द्वारा स्वयं अपने हाथों में ली गयी कमान।
दिनाँक 28.08.2022 की रात्रि 12 बजे चौकी सिडकुल पर सूचना प्राप्त हुई कि सिडकुल स्थित ब्रिटैनिया बिस्कुट कंपनी में आग लग गई हैं । उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी सिडकुल व फायर स्टेशन सिडकुल के फायरकर्मियों के साथ मौके पर पहुँचे तो देखा कि ब्रिटेनिया कंपनी में भीषण आग लगी हैं । तत्काल ही एसएसपी उधमसिंहनगर महोदय डॉ मंजुनाथ टि सि भी मौके पर पहुंचे तथा पुलिस द्वारा तत्काल ही फायर टेन्डर लगा आग पर काबू पाने का प्रयास किया तथा फैक्ट्री में कार्य कर रहे श्रमिको को तत्काल ही फैक्ट्री परिसर से बाहर निकाला । आग देखते ही देखते विकराल रुप ले चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजूनाथ टीसी की स्पष्ट चेतावनी—अवैध अतिक्रमण व संदिग्ध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस* *चार सेक्टरों में पुलिस की चौकस ढाल—पहचान साफ नहीं तो कार्यवाही पक्की—फड़-फेरी, रेडी-ठेली और हर संदिग्ध की कड़ी जांच*

 

 

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय के निर्देशन पर तत्काल ही टाटा कंपनी, बजाज कंपनी, अशोका लीलेन्ड कंपनी के फायर टेन्डरो के अतिरिक्त फायर स्टेशन रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज व हल्द्वानी से फायर टेन्डर मंगाए गए । घटना की गंभीरता के देखते हुए श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय युगल किशोर पंत, एडीएम  ललित नारायण मिश्र, एसपी सिटी  मनोज कत्याल, एसडीएम  प्रत्यूष सिंह, सीओ सिटी  आशीष भारद्वाज, मुख्य अग्निशमन अधिकारी  वंश बहादुर यादव, तहसीलदार व अन्य प्रशासनिक अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे तथा ड्रोन कैमरा आदि से आग का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये । कडी मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया तथा मौके पर एसडीआरएफ को बुलाया गया । आग इतनी भीषण थी कि करीब 20 फायर टेन्डरो को मौके पर बुलाया गया । अभी भी आग पर पूरी तरह से काबू पाने का प्रयास किया जा रहा हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  कृषि, पशुपालन, मत्स्य और शहद उत्पादन बढ़ाने की अपील

 

 

पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से कोई जनहानि नही हो पाई तथा आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। एसएसपी महोदय द्वारा नजदीकी थानों से थाना प्रभारियों को घटनास्थल पर किसी भी स्थिति से निपटने हेतु नियुक्त किया गया तथा नियुक्त पुलिस बल व फायर कर्मियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।
मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *