युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने हेतु नैनीताल पुलिस की कड़ी कार्रवाई,वनभूलपुरा पुलिस ने नशे के सौदागर को 42 नशीले इंजेक्शन के साथ किया गिरफ्तार।

युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने हेतु नैनीताल पुलिस की कड़ी कार्रवाई,वनभूलपुरा पुलिस ने नशे के सौदागर को 42 नशीले इंजेक्शन के साथ किया गिरफ्तार।
ख़बर शेयर करें -

युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने हेतु नैनीताल पुलिस की कड़ी कार्रवाई,वनभूलपुरा पुलिस ने नशे के सौदागर को 42 नशीले इंजेक्शन के साथ किया गिरफ्तार।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में वनभूलपुरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ें 👉  "ड्रग फ्री देवभूमि" अभियान के अंतर्गत रामनगर पुलिस को बड़ी सफलता, दो युवक 3 किलो से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार।

 

 

 

वनभूलपुरा थाना पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान अभियुक्त मोहम्मद फुरकान (पुत्र मोहम्मद शफी, निवासी लाइन नंबर 8, अब्दुल्ला बिल्डिंग के सामने, वार्ड नंबर 21, बनभूलपुरा, उम्र 23 वर्ष) को 42 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में टोल टैक्स को लेकर स्थानीय टैक्सी मालिकों में आक्रोश, कहा - टोल पास नहीं बना तो जाएंगे हाईकोर्ट।

 

 

 

बरामदगी:

  • 21 नशीले अवैध इंजेक्शन Buprenorphine Hydrochloride (2 ml)
  • 21 नशीले अवैध इंजेक्शन Pheniramine Maleate (10 ml)

अभियुक्त के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

 

 

 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  1. उपनिरीक्षक मनोज यादव
  2. कांस्टेबल नरेंद्र गिरी
  3. कांस्टेबल हरीश सिंह
  4. कांस्टेबल विनोद नाथ
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल शहर में सुगम यातायात के लिए पुलिस ने कसी कमर, 90 वाहनों के किए चालान, 13 वाहनों को क्रेन से लिफ्ट कर हटाया, अतिक्रमण करने वाले 15 लोगों के किए चालान।

 

 

नैनीताल पुलिस का यह अभियान युवाओं को नशे की लत से बचाने और समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें नशे से जुड़ी किसी भी प्रकार की गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।