भू माफिया द्वारा कई करोड़ रुपए की हाईवे पर स्थित सरकारी भूमि को हड़पने के उद्देश्य से किया गया था अवैध अतिक्रमण।

ख़बर शेयर करें -

भू माफिया द्वारा कई करोड़ रुपए की हाईवे पर स्थित सरकारी भूमि को हड़पने के उद्देश्य से किया गया था अवैध अतिक्रमण।

शादाब हुसैन – संवाददाता

 

आस्था की आड़ में करोड रुपए की जमीन का किया जा रहा है अवैध अतिक्रमण जी हां यह हम नहीं कह रहे यह आरोप है पूर्व पार्षद रामबाबू ने लगाया है भाईचारा एकता मंच के अध्यक्ष केपी गंगवार पर वकायदा दिखाई गई वीडियो ग्रैफिंग और सबूत के आधार पर आईए जानते हैं क्या कहा पूर्व पार्षद रामबाबू ने बताया कि मेरे को ब्लैकमेल कहने वाले अपने अंदर झांक कर देखें अगर मैं जनता की हित की लड़ाई लड़ने में ब्लैकमेल कहलाता हूं तो मुझे कोई एतराज नहीं मैंने जनहित से जुड़े हुए मुद्दों के आधार पर जनता की समस्याओं को लेकर लड़ाई लड़ रहा हूं नजूल नीति के खिलाफ जो जनता को 50 वर्ग मीटर का लाभ मिला है।

यह भी पढ़ें 👉  दुर्घटना में मृत उपनल कर्मियों के परिजनों को मुख्यमंत्री ने दिए 50-50 लाख के चेक।

 

 

 

वह मेरी ही देन है नगर निगम मैं आखिरी बोर्ड की बैठक कराई गई थी जिसमें कुछ अपने लोगों को फायदा पहुंचाया गया था इसका विरोध कर दोबारा बोर्ड की बैठक करने में माननीय हाईकोर्ट द्वारा मेरी ही याचिका पर दोबारा बोर्ड की बैठक करने के आदेश जनता के हित की लड़ाई लड़ना यही ब्लैकमेलिंग है एक तरफ आम आदमी अपना मकान बनाता है तो जिला विकास प्राधिकरण उसका मकान तोड़ देता है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सरकार बच्चों की सुरक्षा और जन स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है- पुष्कर सिंह धामी।

 

 

 

दूसरी तरफ बगैर नक्शाके नगर निगम में इतनी बड़ी बिल्डिंग खड़ी कर देना जिसका मैंने विरोध कर कानूनी कार्रवाई अमल में ले यह भी एक आम आदमी की लड़ाई थी क्योंकि अगर कोई आम आदमी मकान बनाता है तो उसके लिए नगर निगम विकास प्राधिकरण बगैर नशे का नाम लेकर उसका मकान को ध्याज कर देते हैं एक सरकारी बिल्डिंग बगैर नशे के बनती है और उसकी खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो यह कहां का इंसाफ है अगर उसके खिलाफ आवाज उठाना और नियम के द्वारा काम करना यह ब्लैक मैन करने के दायरे में आता है तो कोई एतराज नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  पंचम वित्त आयोग की संस्तुतियों पर सीएम धामी की बड़ी मंजूरी — 768.31 करोड़ की धनराशि जारी

 

 

 

क्योंकि मैं जनता की आवाज और जनता को इंसाफ दिलाने के लिए यह लड़ाई लड़ रहा हूं उसी कड़ी में ऐसे भू माफिया जो केपी गंगवार जैसा है भू माफिया है जो लोगों को ब्लैकमेल कर लोगों से पैसा एठनका काम करता है सरकारी एवं पुलिस विभाग के लोगों से भी इसने लूटा है पैसा लिए पूरा मामला क्या है सुनते हैं पूर्व सभासद रामबाबू से