रामनगर में एक नाबालिग किशोरी ने संदिग्ध कारणों के चलते, फांसी लगाकर की आत्महत्या।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर विकासखंड के अंतर्गत एक ग्रामीण इलाके में रहने वाली 12 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने संदिग्ध कारणों के चलते परिजनों की गैरमौजूदगी में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की जानकारी मिलने पर जहां एक और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं पुलिस भी मामले की जानकारी में जुट गई है।
आपको बता दे कि शिवलालपुर चुंगी मंडी समिति में लकड़ी के चौकीदार खुशालीराम अपनी पत्नी के साथ अपने रिश्तेदारों में गया था। घर पर उसका 10 वर्षीय बेटा प्रियांशु और 12 वर्षीय बेटी अलका थी। शनिवार की सुबह प्रियांशु ने देखा की उसकी बहन अलका फंदे पर लटकी हुई है। उसने घबरा कर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किशोरी के शव को उतारकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वही इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मंडी क्षेत्र में रहने वाली एक 12 वर्षीय किशोरी ने अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली उन्होंने बताया सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा तथा परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
