रामनगर में गर्जिया में भी गंगा स्नान का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहाँ पहुंचे।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर में गर्जिया में भी गंगा स्नान का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहाँ पहुंचे।

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

कार्तिक पूर्णिमा को सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र दिनों में से एक माना जाता है। इस दिन लोग गंगा नदी में पवित्र स्नान करते हैं। यह सनातन धर्म में एक पवित्र अनुष्ठान माना गया है। कार्तिक माह भगवान विष्णु और भगवान कृष्ण की पूजा के लिए पूरी तरह समर्पित है जो कार्तिक पूर्णिमा के साथ समाप्त होगा। कार्तिक पूर्णिमा को सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र दिनों में से एक माना जाता है। इस दिन लोग गंगा नदी में पवित्र स्नान करते आज रामनगर में गर्जिया में भी गंगा स्नान बड़े धूमधाम से मनाया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और माता गिरिजा देवी के दर्शन किये लेकिन पूर्व वर्ष की भांति इस बार श्रद्धालुओ की संख्या में कमी देखी गई।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी में कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक पलटा, तीन की मौत, 16 घायल, सीएम धामी ने जताया शोक।

 

 

वहीं जब मंदिर के पुजारी और नायब तहसीलदार से बात की तो उन्होंने बताया कि कॉविड की वजह से पिछले 3 सालों में यह मेला का आयोजन नही किया गया था जिसकी वजह से श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए  नहीं पहुंच सके। लेकिन अब आने वाले वर्षों में श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने की उम्मीद है। वही माता के मंदिर का टीला भी कमजोर हो चुका है जिसके जीणोद्धार के लिए कई संबंधित विभाग और पुरातत्व विभाग भी यहां इसका मौका मना कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में नशे के खिलाफ अभियान तेज, चोरगलिया पुलिस ने दबोचे दो शराब तस्कर।

 

 

लेकिन अभी तक कोई इसमें काम होता नहीं दिख रहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री भी यहां पर आकर जा चुके हैं। मंदिर के टीले का जीणोद्धार कब होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। वहीं मेले में शासन और प्रशासन की भूमिका भी अहम रही।