रामनगर में नकली फैवीक्वीक की बिक्री पर पुलिस ने कई दुकानों पर की छापेमारी, दो प्रतिष्ठानों के स्वामियों पर करी बढ़ी कार्यवाही।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर में नकली फैवीक्वीक की बिक्री पर पुलिस ने कई दुकानों पर की छापेमारी, दो प्रतिष्ठानों के स्वामियों पर करी बढ़ी कार्यवाही।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

विगत कुछ समय से थाना क्षेत्रान्तर्गत PIDILIGHT कम्पनी के नकली उत्पाद बिकने की शिकायत आ रही थी। आज दिनांक 03.09.23 को उक्त कम्पनी पिडीलाईट इन्डस्ट्रीज लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि राहुल चंदोलिया व टीम तथा थाना स्थानीय की पुलिस टीम के साथ कस्बा क्षेत्र में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापामारी की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण, तैयारियों का जायजा।

 

 

चैकिंग तो इस दौरान कैलाश प्रोविजनल स्टोर भवानीगंज की दुकान से 27 अदद नकली फैवीक्वीक तथा प्रदीप इन्टरप्राइजेज नन्दालाईन रामनगर के प्रतिष्ठान से 866 नकली फैवीक्वीक बरामद की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी में कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक पलटा, तीन की मौत, 16 घायल, सीएम धामी ने जताया शोक।

 

 

उक्त सम्बन्ध में दोनों प्रतिष्ठानों के स्वामियों के विरुद्ध धारा 63/65 कापी राइट अधिनियम के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।