“गंगा में डूबे युवकों की खोजबीन में सीतामढ़ी पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम, रात तक तलाश जारी।”

ख़बर शेयर करें -

“गंगा में डूबे युवकों की खोजबीन में सीतामढ़ी पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम, रात तक तलाश जारी।”

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

कोइरौना थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी गंगा घाट के समीप बने अधूरे पीपापुल से शनिवार देर रात दो युवक गंगा में डूब गए। दोनों की तलाश में गोताखोर लगे है। डूबने वाला पहला युवक आकाश पांडेय 21 पुत्र मनोज पांडेय सीतामढ़ी का निवासी है। जबकी दूसरा सीतामढ़ी से सटे प्रयागराज के हंडिया कोतवाली के महखरा निवासी विष्णु सिंह 24 पुत्र अशोक सिंह था। उनके साथ बारीपुर गांव  निवासी ऋषभ सिंह भी था।

यह भी पढ़ें 👉  नशे में हुड़दंग मचा रहे यात्रियों पर नैनीताल पुलिस की कार्रवाई, चालक गिरफ्तार।

 

 

ऋषभ ने बताया कि दोनों युवक शनिवार रात 10 बजे के बाद सीतामढ़ी गंगा घाट पर पहुंचे और निर्माणाधीन पीपा पुल पर चढ़ कर चहल कदमी करने लगे। दोनों युवकों का कपड़ा, मोबाइल, घड़ी, जूता आदि पीपा पुल पर मिला। आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवक गंगा में नहाने के लिए छलांग लगाई होगी। गंगा में पानी अधिक होने के चलते डूब गए। दोनों के साथ रहे ऋषभ सिंह ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। घर के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए।

कोइरौना थानाध्यक्ष गीता राय और सीतामढ़ी चौकी इंचार्ज श्री प्रकाश मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।  देर रात तक खोजबीन की जाती रही लेकिन कोई अतापता नहीं चल सका सुबह एसडीआरएफ की टीम पहुंच कर गंगा में डूबे युवकों की खोजबीन में लगी है।