रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक
फरीदाबाद के गांव सारन में चोरी के शक में एक व्यक्ति ने दुकानदार की डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी। दो दिन तक अस्पताल में रहने के बाद घायल ने शनिवार रात दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान गांव सारन निवासी प्रमोद (34 ) के रूप में हुई है। वह गांव में किराये के मकान में रहता था और मछली बेचने का काम करता था। उसके चार बच्चे हैं और वह घर में अकेला कमाने वाला था। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गांव के सचिन गौड़ नाम के युवक पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
