अमित नौटियाल – संवाददाता
ऋषिकेश – टनकपुर से ऋषिकेश आ रही एक बस कार को बचाने के चक्कर में चीला मार्ग पर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। घटना के दौरान बस में सवार 35 यात्रियों में से 24 यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें पुलिस ने बस से बाहर निकालकर एंबुलेंस से उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय हरिद्वार भर्ती कराया है।लक्ष्मण झूला थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह पांच बजे कंट्रोल रूम से जानकारी मिली कि चीला मार्ग पर यात्रियों से भरी एक रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई है। सूचना मिलते ही चीला चौकी इंचार्ज मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे। देखा तो बस पलटने की वजह से यात्रियों में चीख-पुकार मची हुई है।
किसी के खून निकल रहा है तो कोई गुम चोट लगने की वजह से दर्द से कराह रहा है। पुलिस ने किसी तरह बस में सवार 35 यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस और प्राइवेट वाहनों से 24 घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल हरिद्वार में पहुंचाया गया। फिलहाल घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि कार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलटी है। पुलिस अपने स्तर से भी मामले की जांच कर रही है।