विधवा महिला के पुत्री से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफतार।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक 

नानकमत्ता- यहां एक विधवा महिला के पुत्री से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफतार कर लिया है। थानाध्यक्ष केसी आर्य ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि गैंगरेप की वारदात 19 मई को दो युवकों ने मिलकर की थी। आरोपियों में से एक ने युवती को अंजाम नंबर से फोन किया था।फोन पर उसने कहा कि वह खटीमा निवासी उसका दोस्त भास्कर राणा बोल रहा है। इसके बाद युवती को घर से बाहर बुलाया। जैसे ही युवती घर से बाहर आई तो आरोपियों ने उसका मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और बाइक से अपहरण कर जंगल में ले गए, जहां आरोपियों ने युवती के साथ गैंगरेप किया, और उसके साथ मारपीट की।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में जनसुनवाई: मुख्यमंत्री धामी ने समस्याएं सुनीं, दिए त्वरित कार्रवाई निर्देश

 

घटना को अंजाम देकर वह गांव के चौक पर युवती को बदहवास हालत में छोड़कर भाग खड़े हुए। सुबह युवती ने अपनी मां को अपने साथ हुई गैंगरेप की जानकारी दी। जिसके बाद युवती मां ने पुलिस को इस मामले में तहरीर दी। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया और इसके साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। थानाध्यक्ष केसी आर्य ने बताया कि आरोपी संदीप उर्फ सैंडी और कुणाल सिंह निवासी नौगजा नानकमत्ता को वारदात में प्रयुक्त बिना नंबर की बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  UPNL कर्मचारियों के हित में सरकार का ऐतिहासिक निर्णय, समान वेतन का मार्ग साफ

आरोपियों के खिलाफ अपहरण, मारपीट और गैंगरेप का मामला दर्ज किया है। जिन्हें कोर्ट ने जेल भेज दिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष केसी आर्य, उपनिरीक्षक दीवाना सिंह, शंकर सिंह, मंजू पवार, कमलेश भट्ट एस ओ जी प्रभारी, प्रकाश आर्य, नवनीत कुमार आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक: मुख्य सचिव ने समयबद्ध रिफॉर्म्स लागू करने के दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *