ADSP चंचल तिवारी के दिशानिर्देशन में क्रिस्टल हाऊस इंडिया लर्निंग सेंटर स्कुल में हेल्लो जिंदगी नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

ख़बर शेयर करें -

हेल्लो जिंदगी ADSP चंचल तिवारी के दिशानिर्देशन में क्रिस्टल हाऊस इंडिया लर्निंग सेंटर स्कुल नया रायपुर में हेल्लो जिंदगी नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

हेल्लो जिंदगी ADSP चंचल तिवारी जी के दिशानिर्देशन में क्रिस्टल हाऊस इंडिया लर्निंग सेंटर स्कुल नया रायपुर में हेल्लो जिंदगी नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।ADSP चंचल तिवारी ने बच्चों को ^हैल्लो जिंदगी ^ नशा मुक्ति कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी दी,उन्होंने 【नशा को छोड़ो जिंदगी से नाता जोड़ो】 नारा के साथ बच्चों को नशा से होने वाले दुष्परिणामो की जानकारी देते हुए नशा से दूर रहने को प्रेरित किया साथ ही दूसरों को भी नशा दे दूर रखने को प्रोत्साहित किये। उन्होंने पुलिस रक्षा टीम के कार्यो की जानकारी भी दिये।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: प्रगतिशील सांस्कृतिक समिति का तहसीलदार से निवेदन, रामलीला मंचन का कार्यक्रम शीघ्र घोषित करने की अपील।

 

 

 

ADSP चंचल मेडम ने बच्चो द्वारा बनाये गये ड्राविंग पेंटिंग बनाने व नारा लिखने वाले बच्चों को बधाईया दिये।चंचल मेडम ने नशा पर निबंध बोलने वाले विद्यार्थियों सीमा धीवर,पलक महिपाल,कीर्तन कनौजे ,शौर्य पटेल व पालक कुबेर टंडन को ^हेल्लो जिंदगी^ का मेडल पहनाकर पुरस्कृत किये।कॉन्सलेर बी शैलजा ने नशा नाश की जड़ है नारा के साथ विद्यार्थियों को नशा से जीवन आने वाली समस्या से होने वाली संघर्षों की विस्तृत जानकारी दी व नशा से होने वाले अपराध के विषय मे बताते हुए अपनी शिक्षा पूर्ण कर एक अच्छे इंसान बनने को जागरूक किया।

यह भी पढ़ें 👉  जिले में 11-13 सितंबर को भारी बारिश: 151 मिलीमीटर वर्षा और नदियों का जलस्तर बढ़ा।

 

 

 

पु बा मि रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसायटी ने पुलिस को अपना मित्र मान कर विद्यार्थियों को अपनी समस्या बताकर पुलिस का सहयोग लेने की सलाह दिये। पुलिस साइबर टीम रायपुर से  चिंतामणि ने बच्चो को ऑन लाइन से होने वाले अपराध की जानकारी दी तथा अपराध से बचने के उपाय बताये। उन्होंने मोबाइल की सही उपयोगी की विस्तृत जानकारी दिये।पुलिस रक्षा टीम से ASI सीमा, आरक्षक आरती,वी बी एस राजकुमार साया फाउंडेशन टीम व उड़ान जी एस सोसायटी सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नौ निहालो ने कबीर और रहीम के दोहे सुनाकर मनाया हिदी दिवस किड्स जी प्ले माउंट लिट्रा जी स्कूल में के बच्चो ने दी शानदार प्रस्तुति।

 

 

 

ADSP चचल तिवारी, साया फाउंडेशन व उड़ान सोसायटी को बविद्यार्थियो द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।स्कुल प्राचार्या वंदना यादव, उप प्राचार्य शिवा सागर,एडमिनिस्ट्रेटर रंजीत झा, रविन्द्र केवट, समस्त शिक्षक गण ,210 पालक गण व समस्त 6 से 10 के विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला का लाभ लिए।