रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

चमोली – चतुर्थ केदार भगवान रुद्र नाथ के मन्दिर में हुईं तोड़फोड़ के बाद हक्कुक धारी ओर पुजारी के साथ स्थानीय लोगों ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर में नाराजगीं जताते हुए विशाल रैली करते हुए जिला अधिकारी कार्यलय पर प्रदर्शन किया। आपको बताते चलें कि पूरे भारत मे एकमात्र ऐसा शिव मंदिर जहां भगवान शंकर के मुखारबिंद के दर्शन होते हैं बिगत लंबे समय से मन्दिर में चोरी और तोड़ फोड़ की घटनाएँ हो रही है, 7अप्रेल 2022 को एक बार फिर से मन्दिर में तोडफ़ोड़ ओर चोरी की घटना सामने आई जिसके बाद गोपीनाथ परिसर में एक महापंचायत का अयोजन किया गया, इस दौरान आक्रोशित लोगों ने प्रशाशन के खिलाप जमकर नारेबाजी करते हुए जलूस प्रदर्शन किया।
गोपीनाथ मन्दिर से जिलाधिकारी कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी के सामने अपनी बात रखी। पूर्व नगरपालिका अध्य्क्ष प्रेम बल्लभ भट्ट ने रुद्रनाथ मन्दिर से सम्बंधित बातें रखी। जिलाधिकारी ने कहा कि मामले को गम्भीरता से लिया गया है और मामले में जल्द कार्यवाही की जाएगी। वही उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान पीआरडी ओर होमगार्ड की ब्यवस्था की जाएगी, मन्दिर सुरक्षा की दृषिटगत सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की बात कही, पेयजल समस्या के समाधान के लिए शासन स्तर पर कार्यवाही जारी है।
उन्होंने कहा कि रुद्रनाथ की डोली के साथ प्रशासन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान शांति प्रसाद भट्ट, पवन राठौर, नवल भट्ट, उषा रावत, चन्द्रकला तिवारी, योगा सेमवाल, हरिषभट्ट, अंकोला पुरोहित, शुशीला सेमवाल, चन्द्रकला बिष्ट विनोद कनवासी, विकास जुगरान, योगेंद्र सेमवाल, ओमप्रकाश नेगी पवन राठौर सहित सैकड़ों लोग मौजुद रहे।













