दुकान से सामान चोरी करने के आरोपी चोरी के सामान के साथ आईटीआई पुलिस की गिरफ्त में।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

काशीपुर- थाना आईटीआई को वादी मुकदमा तोताराम पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम पैगा थाना आईटीआई जनपद ऊधम सिंह नगर की दाखिला तहरीर बाबत स्वयं की किराना स्टोर से दिनांक 18/19-03-2022 की रात्रि में चोरों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर दुकान से बीड़ी के बण्डल, गुटखे, सिगरेट व नमकीन आदि की चोरी करना व गल्ले से पैसे चोरी करने के आधार पर थाना आईटीआई पर एफआईआर नं0 111/22 धारा 380,457 आईपीसी पंजीकृत किया गया। घटना के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन एवं क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के दिशा निर्देशन तथा थानाध्यक्ष आई0टी0आई0 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  चलती स्कूटी पर व्यापारी को हार्ट अटैक, बेस अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित।

 

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 20-03-2022 की प्रातः 09.20 बजे अभियुक्त (1) मोहम्मद कैफ पुत्र हनीफ उम्र 20 वर्ष, (2) भूरा पुत्र खुर्शीद उम्र 19 वर्ष, (3) साहिल पुत्र गुलाब नबी उम्र 20 वर्ष निवासीगण दक्षिणी पैगा थाना आईटीआई जनपद उधमसिंह नगर को पैगा बॉर्डर के पास स्थित निर्माणाधीन पेट्रोल पम्प के पीछे खण्डहर से गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में चोरी गये माल तथा घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर साईकिल यामहा क्रक्स रजि० नं० UA06C-0820 व घटना में प्रयुक्त आला नकब एक सरिया व लोहे का हथोड़ा मौके से बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मिलावट पर जीरो टॉलरेंस”-  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर प्रदेशभर में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी

 

अभियुक्तगण से एचपी कम्पनी का लैपटॉप भी बरामद किया गया, जो कि अभियुक्तगण द्वारा ग्राम पैगा में स्थित प्राथमिक विद्यालय से चोरी करना बताया गया है। बरामदा लैपटॉप को अन्तर्गत धारा 41/102 सीआरपीसी के तहत कब्जे पुलिस लिया गया। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 380.457,411 आईपीसी, 41/102 सीआरपीसी की वृद्धि की गयी। अभियुक्तगण के पूर्व आपराधिक इतिहास आदि के बारे में सम्बन्धित थानो से जानकारी प्राप्त की जा रही है।

 

बरामदा माल –

1- एक बण्डल लाउजी बीडी
2-03 पैकेट राजा मार्का तम्बाकू
3- एक पन्नी में 05 पैकेट चैनी खैनी
4- एक पन्नी में 09 तारा छाप खैनी
5- एक पन्नी में 05 पाउच शहर मार्का तम्बाकू
6 – एक पन्नी में 07 पाउच कुबेर छाप तम्बाकू
7-04 पाउच FIXL4 फैवीक्विक
8-02 लड़ी तम्बाकू जर्दा
9-01 लड़ी जलजीरा मसाला 10- 01 लड़ी रजनीगंधा इलायजी
11- एक प्लास्टिक के डिब्बे में मिक्स नमकीन 1101 बण्डल पताका 502 बीड़ी
12- एक प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में बेसन मूंगफली नमकीन 13- एक प्लास्टिक के डिब्बे में 30 पैकेट सौतन कम्पनी की हाथ से बनी फिल्टर सिगरेट
15- मोटर साईकिल यामहा क्रक्स रजि0 नं0 UA06C-0820
16- एक अदद सरिया व एक अदद हथौड़ा
17- एक अदद लैपटॉप एचपी कम्पनी का (अन्तर्गत धारा 41/102 सीआरपीसी दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *