भीमताल पुलिस एवं SOG की संयुक्त कार्रवाई में 31.78 ग्राम स्मैक बरामद, एक गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

भीमताल पुलिस एवं SOG की संयुक्त कार्रवाई में 31.78 ग्राम स्मैक बरामद, एक गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद को नशा मुक्त बनाने की मुहिम के तहत चलाए जा रहे अभियान में भीमताल पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने अमृतपुर गेट, भीमताल रोड पर चेकिंग के दौरान नीरज मेहरा (23) पुत्र मोहन सिंह मेहरा, निवासी वैलजली लॉज, हल्द्वानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 31.78 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता मेले में महिला शक्ति का प्रदर्शन, किसानों को मिला नया मंच।

गिरफ्तारी के आधार पर थाना भीमताल में मु0अ0सं0 60/2025, धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सुरेश निवासी बहेड़ी, जिला बरेली (यूपी) से स्मैक खरीदकर लाता था, जिसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  *तेज तर्रार एसएसपी मंजूनाथ टीसी के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस पूरी तरह मुस्तैद* *निर्णय से पूर्व जिला प्रशासन–पुलिस की संयुक्त कार्रवाई—सघन चेकिंग, सत्यापन अभियान, फोर्स व उपकरण तैयार, RPF की तैनाती और सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी*

गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी–कर्मी

  • थानाध्यक्ष भीमताल संजीत राठौड़

  • उ.नि. महेन्द्र राज सिंह

  • कानि. भुपेन्द्र ज्येष्ठा (एसओजी)

  • कानि. संतोष बिष्ट (एसओजी)

  • कानि. मनोज पंत (थाना भीमताल)

  • कानि. रविशंकर पाठक (थाना भीमताल)

यह भी पढ़ें 👉  जमरानी बांध परियोजना को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश, विलम्ब पर कंपनी पर लगेगी पेनल्टी — सांसद अजय भट्ट।

नैनीताल पुलिस की इस कार्रवाई को “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत बड़ी सफलता माना जा रहा है।