गुरजोत सिंह राठौर- संवाददाता

पीएनजी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में कुमाऊँ विश्वविद्यालय, अन्तर्महाविद्यालय क्रास कण्ट्री प्रतियोगिता (पुरुष/महिला वर्ग)17/08/2022 को सम्पन्न हुई। जिसका उद्घाटन मुख्यातिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी.पाण्डे महोदय द्वारा शुभकामनाएँ देते हुए झण्डी दिखाकर किया गया। प्रतियोगिताओं का विवरण निम्न प्रकार से है अंतर महाविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में 11 एवं महिला वर्ग में 6 महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया । जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों से लगभग 60 लड़़कों तथा 40 लड़़कियों ने प्रतिभाग किया । दौड़ का रूट महाविद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर छोई तक तथा वापसी छोई से महाविद्यालय तक रहा । कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा बाहर से निर्णायक मण्डल नियुक्त किया गया , जिसमें वीरेंद्र चौधरी, चन्दन सिंह नेगी, लक्ष्मण पाटिल, राजेंद्र सिंह नेगी, गौरव जोशी, रघुवीर, अजय सिंह, रंजीत मटियाली, जितेंद्र बिष्ट, अंकुश रौतेला आदि रहे । प्रतियोगिता के आयोजक सचिव डॉ योगेश चंद्र ने बताया कि दौड़ के पुरुष वर्ग में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी विजेता एवं पीएनजी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय , रामनगर उपविजेता रहा । वहीं महिला वर्ग के दस कि.मी.दौड़ में पीएनजी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर विजेता ए्वं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी उपविजेता रहा ।
प्रतियोगिता के समापन सत्र में विजेता/उपविजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने संयुक्त रूप से ट्राफी एवं स्मृतिचिह्न प्रदान कर किया। मुख्यातिथि प्रोफेसर एम.सी. पाण्डे महोदय ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि “शरीरमाद्यं खलु धर्मसाधनम्” अर्थात् शरीर ही समस्त कर्मों का आधार है अतः मन/ शरीर को हृष्ट/पुष्ट करने हेतु योग,प्राणायाम, खेल आदि आवश्यक हैं तथा इन्हीं के मजबूत होने पर पढ़ाई/लिखाई भी व्यवस्थित रूप से की जा सकती है। साथ ही क्रीड़ा के क्षेत्र में कैरियर बनाने की बात कही ।विशिष्ट अतिथि क्रीड़ा अधिकारी, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल डा. नागेन्द्र शर्मा जी ने खिलाड़ी द्वारा खेल को खेल भावना से खेलते हुए परस्पर अनुशासित रहकर समाज को अच्छा सन्देश देना है।
उद्घोषक चीफ प्राक्टर, डा.जी.सी.पन्त ने मंच संचालन किया। उक्त प्रतियोगिता के महिला वर्ग में 06 महाविद्यालयों (महिला महा.हल्द्वानी, चन्द्रावती काशीपुर, एम.बी.हल्द्वानी आदि )की टीमों ने प्रतिभाग किया एवं पुरुष वर्ग में एम.बी.हल्द्वानी, पिथौरागढ़, रामनगर, हल्दूचौड़, खटीमा, काशीपुर, डी.एस.बी.नैनीताल, पाल का.हल्द्वानी इन 08 महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन,समस्त प्राध्यापक,कर्मचारी , क्रीडा विभाग के खिलाड़ी एवं छात्र संघ के पदाधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर डा.आर.डी.सिंह, डा.अनीता जोशी, डा.प्रमोद जोशी, डा.मूलचन्द्र शुक्ल,डा.दीपक खाती, डा.सुभाष चन्द्र पोखरियाल विपिन पाठक,डा.गीता पन्त आदि एवं छात्र/छात्राएँ,खिलाड़ी जन उपस्थित रहे।
