हजारों की ठगी करने के मामले में पुलिस ने किया खुलासा, दो लोगों को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

 

काशीपुर मैं आज आईटीआई थाना पुलिस ने बीते दिनों एक बुजुर्ग महिला से बैंक में ठगी कर 41,500 रुपये उड़ाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी तमंचे वा घटना में प्रयुक्त बाइक आदि बरामद की है। एसपी काशीपुर आरटीओ काशीपुर ने संयुक्त रूप से आईटीआई थाने में पूरे मामले का खुलासा किया। आपको बता दें कि बीती 27 फरवरी को धानाबुली, थाना मुक्केश्वर, जिला नैनीताल निवासी तेन्जिंग डोलकर पुत्री स्व. कृमा जैसी हाल निवासी एकाउंटेन्ट, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नारायण नगर, थाना आईटीआई बाजपुर रोड ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बीती 27 फरवरी को चैती चौराहा, फायर स्टेशन के पास स्थित स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया से रुपये निकालने गई थी। रुपयों को गिनते समय बगल में खड़े दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनसे नोटों की सीरीज चैक करने हेतु बताने तथा उसके रुपयों से मिलते-जुलते नोटो की गड्डियों में से ठगी कर 41,500/- रूपये चोरी कर लिये।

 

 

 

तेन्जिंग डोलकर की तहरीर के आधार पर थाना आईटीआई में अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा सीओ वंदना वर्मा के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक आईटीआई के नेतृत्व में अभियुक्तगणों की तलाश व रुपयों की बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा 28 फरवरी को पतारसी-सुरागरसी कर मुखबिर की सूचना पर मुस्तफा पुत्र सब्बीर अली जाफरी, निवासी हिल व्यू अपार्टमेंट, मकान नं. 104, फर्स्ट फ्लोर, बी विंग, कौसा रशीद कम्पाउण्ड, थाना मुम्बरा जिला ठाणे (महाराष्ट्र) तथा जहीर अब्बास पुत्र जहूर हुसैन निवासी उपरोक्त को शिवलालपुर अमरझण्डा से बालाजी मन्दिर वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर करनपुर आदर्श विद्यालय में जागरूकता गोष्ठी आयोजित।

 

 

गिरफ्तारी किए गए अभियुक्त मुस्तफा के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस व 500 रुपये के 95 नोट कुल 47500/- रुपये तथा अभियुक्त जहीर अब्बास उपरोक्त के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व 500 रुपये के 92 नोट कुल 46000/- रूपये बरामद हुए। दोनों अभियुक्तों ने सख्ती से की गई पूछताछ में बताया कि हम दोनों मौसेरे भाई हैं। हम लोग नग-पत्थर का काम करते हैं तथा चलते फिरते चोरी करते हैं। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वह बीती 22 फरवरी को अपने घर से चले थे तथा 24 फरवरी को नैनीताल पहुँचे। नैनीताल में दो दिन रुकने के बाद 27 फरवरी को उन लोगों के पैसे खत्म हो गये थे। बताया कि उन दोनों के पास कुछ रुपये थे, जिन्हें लेकर वह एसबीआई बाजपुर गये। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन दोनों को हाथ की सफाई आती है, जिससे वह बैंक में लोगों के पैसों को अपने हाथ में लेकर हाथ की सफाई से उनके कुछ पैसे चोरी कर लेते हैं, जिसका उनको पता नहीं चलता। जब तक पैसे चोरी होने का पता चलता है तब तक वह बैंक से बाहर चले जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने जीता देवभूमि सहोदया सीबीएसई इंटर स्कूल अंडर–19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब।

 

 

उन्होंने बताया कि उन्हें बाजपुर बैंक में एक बुजुर्ग व्यक्ति मिला था जिसके पास 500-500 रुपये के नोटों की 2 गड्डियां थीं। उन दोनों ने नोटों के सीरियल नंबर चैक करने के बहाने बुजुर्ग से रुपये लेकर हाथ की सफाई से उसके 77,000 रुपये चोरी कर लिये तथा उसके बाद हम दोनों मोटर साइकिल से काशीपुर आ गये और यहां रामनगर रोड स्थित काशीपुर एसबीआई बैंक में उन दोनों को एक महिला मिली। जिसके पास 500-500 रुपये की 2 गड्डियां थीं। मुस्तफा ने उसे बोला कि आपके पास जो नोट है, उसमें कुछ नोट नकली हैं और दोनों गड्डियां अपने हाथ में ले ली तथा उनमें से हम दोनों ने 41,500 रुपये चोरी कर लिये तथा हम दोनों बैंक से उसकी पल्सर मोटरसाईकिल से मुरादाबाद चले गये। रात को वहीं रुकने के बाद बुधवार को फिर दोनों लालच में काशीपुर में घटना को अन्जाम देने आये थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 14.62 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति।

 

 

 

एसपी अभय सिंह ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं और उनके खिलाफ विभन्न थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं। दोनों लोगों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना आईटीआई प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, पैगा चौकी प्रभारी एसआई जितेन्द्र कुमार, एसआई राकेश राय, एचसी वीरेन्द्र राणा, कां. अमित राणा, जितेन्द्र नेगी, गणेश मेहरा, नीरज शुक्ला, काण्डपाल तथा दीलीप सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *