चुनाव के बीच नशे का काला खेल बेनकाब, नैनीताल पुलिस ने 1.975 किलो चरस के साथ 3 तस्कर को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

चुनाव के बीच नशे का काला खेल बेनकाब, नैनीताल पुलिस ने 1.975 किलो चरस के साथ 3 तस्कर को किया गिरफ्तार।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

हल्द्वानी, 26 जुलाई:
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जनपद नैनीताल में मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए पुलिस एवं SOG की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। हल्द्वानी के मंडी बाइपास रोड क्षेत्र से पुलिस ने एक आर्टिगा कार सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 1.975 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की है।

यह भी पढ़ें 👉  गैर-पंजीकृत नशा मुक्ति केंद्रों पर एक्शन मोड में सरकार, राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण और एसटीएफ की संयुक्त रणनीति बिना मानकों वाले केंद्र होंगे बंद

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चेकिंग अभियान के तहत की गई, जिसमें हल्द्वानी कोतवाली पुलिस, SOG और मंडी चौकी की संयुक्त टीम शामिल रही।

🔍 गिरफ्तारी स्थल:

फायर सर्विस से लगभग 200 मीटर पहले, मंडी बाइपास रोड, हल्द्वानी

🧑‍🤝‍🧑 गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:

  1. नन्दन सिंह पुत्र भवान सिंह, निवासी ग्राम बेडचूला, थाना मुक्तेश्वर, जनपद नैनीताल (उम्र 41 वर्ष)

  2. सौरभ मिश्रा पुत्र चन्द्रसेन मिश्रा, निवासी रायनवादा, थाना बहेड़ी, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश (उम्र 30 वर्ष)

  3. हरीश सिंह पुत्र नर सिंह, निवासी बेडचूला, थाना मुक्तेश्वर, जनपद नैनीताल (उम्र 35 वर्ष)

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की छापेमारी में शराब तस्कर गिरफ्तार, 384 टेट्रा पैक बरामद।

 

💉 बरामदगी:

  • नन्दन सिंह से 1.480 किलो चरस

  • सौरभ मिश्रा से 476 ग्राम चरस

  • हरीश सिंह से 419 ग्राम चरस
    ➡️ कुल: 1.975 किलोग्राम अवैध चरस

 

🕵️‍♂️ पूछताछ में हुआ खुलासा:

अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वे गांव से चरस एकत्र कर उसे शहर में बेचने के इरादे से लाते हैं।

🧾 दर्ज मुकदमा:

थाना हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 252/2025, धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  "ड्रग फ्री देवभूमि" अभियान में रामनगर पुलिस की कार्रवाई, 20 लीटर कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार।

📜 आपराधिक इतिहास:

  • नन्दन सिंह पूर्व में भी एफआईआर संख्या 103/24 (एनडीपीएस एक्ट) के तहत थाना काठगोदाम में गिरफ्तार हो चुका है।

👮‍♀️ गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:

  • व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद (कोतवाली हल्द्वानी)

  • उ0नि0 संजीत राठौर (प्रभारी SOG)

  • उ0नि0 प्रेमराम विश्वकर्मा (चौकी प्रभारी मंडी)

  • कानि0 ललित मेहरा, संतोष विष्ट, अरुण राठौर, भूपेंद्र जेष्ठा (SOG)

 

नैनीताल पुलिस ने साफ किया है कि पंचायत चुनावों के दौरान नशे के सौदागरों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

📞 मीडिया सेल – नैनीताल पुलिस