नाजिम कुरैशी – संवाददाता

रामनगर से जा रहे जहीदुल नवी कुरैशी उर्फ डब्बू( 41) वर्ष पुत्र -हबीबुल नवी कुरेशी निवासी रानीखेत जहीदुल नबी रामनगर ससुराल से रानीखेत जा रहा था बाइक से लगभग 9:30 बजे के बीच एक अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको 108 की सूचना मिलने पर वहां पहुंची 108 रामनगर चिकित्सालय लाया गया व्यक्ति की हालत को देखकर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
