खनन कार्य में रंजिश रखते हुए भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – पंतनगर थाना क्षेत्र के शातिपुरी में खनन कार्य में रंजिश रखते हुए भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। कानून व्यवस्था से बैखौफ बदमाशों ने भाजपा मंडल महामंत्री संदीप कार्की की गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इन वारदात से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। आपकों बता दें कि बीते कुछ महीनों से जनपद ऊधम सिंह नगर में गोलीकांड, लूट, जैसी घटनाओं में इजाफा हुआ है। वही कानून व्यवस्था को ध्वस्त कर बैखौफ अपराधियों ने जिले में ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि यह हत्याकांड खनन कार्य में रंजिश रखते हुए की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में नशे के खिलाफ अभियान तेज, चोरगलिया पुलिस ने दबोचे दो शराब तस्कर।

वही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी का कथन है कि इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगी। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है। जनपद में आए दिन हो रही वारदातों को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। संदीप कार्की भाजपा मंडलीय महामंत्री के पद पर नियुक्त थे। जिनकी आज दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बना ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट’, एलिवेटेड रोड से मिलेगा पर्यटन को नया आयाम।

वही इस कांड के आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आएं हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। आपकों बता दें कि कई वर्षों पहले भी खनन कार्य को गैगवार हुआ था। अब फिर से इसी को लेकर भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत रोड पर खून से सना होटल! युवक की संदिग्ध।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *