शादाब हूसेन – सवाददाता

गदरपुर। गदरपुर विकासखंड झगड़पुरी गांव प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील का खाना बनाते हुए अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। गदरपुर थाने से पहुंचे कॉन्स्टेबल ललित प्रसाद व मोहन बोरा ने दिलेरी दिखाते हुए एक गीले कपड़े से सिलेंडर में लगी हुई आग को बुझाया और सावधानी बरतते हुए उक्त सिलेंडर को ले जाकर खेत में फेंक दिया, आग की घटना से दहशत में आए छात्रों को शिक्षिका ने स्कूल से बाहर एक सुरक्षित स्थान पर बैठा दिया था।
घटना की सूचना पाकर क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे मौके पर पहुंचा अरविंद पांडे ने पुलिस के जवानों को धन्यवाद दिया इस दौरान थानाध्यक्ष राजेश पांडे ने कहा है कि हमारी पुलिस के जवान तुरंत मौके पर पहुंचा मौके पर पहुंचकर दिलेरी दिखाते हुए आग को काबू में कर लिया।
