चुनाव के मद्देनज़र चलाए जा रहे विशेष अभियान में अवैध पांच पेटी देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी, 17 जुलाई।
पंचायती चुनावों के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत हल्द्वानी पुलिस ने एक अभियुक्त को 05 पेटी अवैध देसी मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चल रहे इस अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश कुमार यादव के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
इस अभियान के अंतर्गत चौकी मंडी प्रभारी प्रेम राम विश्वकर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गश्त व शांति व्यवस्था के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध रूप से घूमते हुए पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से 05 पेटी देसी मसालेदार शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम (Excise Act) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
-
इरफान पुत्र रियाज, निवासी दुर्ग मंदिर, इंदिरा नगर, बनभूलपुरा
पुलिस टीम में सम्मिलित अधिकारी:
-
प्रभारी चौकी मंडी – श्री प्रेम राम विश्वकर्मा
-
कानि. ललित मेहरा
-
कानि. भुवन चंद
पुलिस प्रशासन ने बताया कि चुनाव अवधि के दौरान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री को रोकने के लिए निगरानी और छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।

