*पम्पापुरी अखंड रामायण के पाठ मे झूमें सभी क्षेत्रवासी*।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
जैसा की पुरे देश मे अभी नवरात्रो को धूम मची हुई है,वही पम्पापुरी क्षेत्र मे अखंड रामायण पाठ करने के बाद दिनांक 20 अक्टूबर को पंपापुरी भूमिया मंदिर सामुदायिक भवन में भंडारे का आयोजन किया गया, भंडारे से ेएक दिन पूर्व सभी क्षेत्र वासियों द्वारा 19 अक्टूबर को प्रातः काल 10:00 बजे से अगले दिन 20 अक्टूबर दिन में 1:00 बजे तक अखंड रामायण का पाठ किया ततपश्चात हवन किया गया, कार्यक्रम में सभी क्षेत्रवासियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।
, कार्यक्रम क्षेत्र में रह रहे पूर्व सैनिक श्री जगत सिंह कड़ाकोटी जी द्वारा करवाया गया,कार्यक्रम का संचालन व संरक्षण क्षेत्रीय सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा किया गया,कार्यक्रम मे लगभग 300 लोगो द्वारा भंडारा ग्रहण किया गया, सभासद द्वारा बताया गया भंडारा कड़ाकोटी जी के परिवार सदस्यों द्वारा नवरात्री के उपलक्ष मे रखा गया जिसमे क्षेत्र व सभी क्षेत्रवासियो के उज्जवल भविष्य हेतु प्रार्थना की गयी।
,कार्यक्रम मे श्री प्रमोद उपाध्याय,श्री नीरज बोड़ाई,श्री प्रकाश सत्यवली,श्री धीरज उपाध्याय,श्री प्रदीप रावत,श्री सूरज रावत,नीरज मेहरा,कुश, राहुल खाती, धीरज, दीपक, शेखर, चंदू बुधोरी, बिज्जू, हेमंत नेगी आदि ने सहयोग किया।