पर्यटक नगरी में शराब पीकर पर्यटकों ने मचाया हंगामा पुलिस ने काटा चालान।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

ऋषिकेश के नीरगढ़ वाटर फाल में पर्यटन के नाम पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने 20 हुड़दंगियों पर्यटकों का चालन करते हुए 4 वाहन सीज किए है। पुलिस ने मुनी की रेती थाना क्षेत्र में नीरगढ़ झरने के पास शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 20 पर्यटकों के खिलाफ एक्शन लिया है। पुलिस ने चालान करते हुए चार वाहनों को सीज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  धर्मांतरण, लैंड जिहाद और भ्रष्टाचार पर सीएम धामी का सख्त संदेश — 10 हजार एकड़ भूमि मुक्त, 250 अवैध मदरसे सील, 200 से अधिक भ्रष्टाचारी जेल में।

 

 

 

बताया जा रहा है कि यह पर्यटक शराब के नशे में तेज आवाज में गाना बजाकर दूसरे पर्यटकों को परेशान कर रहे थे और पुलिस ने इन लोगों को आगे से ऐसी हरकत न करने की भी चेतावनी दी। मुनी की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने वाटरफॉल के पास निरीक्षण करते हुए 20 हुड़दंगी पर्यटकों का चालन किया। बता दें की विकेंड पर पर्यटन, योग और धार्मिक नगरी ऋषिकेश में बड़ी संख्या में पर्यटक मौज मस्ती करने के लिए आते है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजूनाथ टीसी की स्पष्ट चेतावनी—अवैध अतिक्रमण व संदिग्ध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस* *चार सेक्टरों में पुलिस की चौकस ढाल—पहचान साफ नहीं तो कार्यवाही पक्की—फड़-फेरी, रेडी-ठेली और हर संदिग्ध की कड़ी जांच*

 

 

ऐसे में भारी भीड़ को देखते हुए लोगों को जाम का सामना भी करना पड़ता है लेकिन पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था बनाने में जुटी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *