देवराना गांव में मूसलाधार बारिश से हुई बड़ी दरारें, ग्रामीणों की सुरक्षा पर चिंता।

ख़बर शेयर करें -

देवराना गांव में मूसलाधार बारिश से हुई बड़ी दरारें, ग्रामीणों की सुरक्षा पर चिंता।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

पौड़ी जिला, यमकेश्वर ब्लॉक, डांडामंडल क्षेत्र, 10 अगस्त 2023: यमकेश्वर ब्लॉक के डांडामंडल क्षेत्र के देवराना गांव में नौ और 10 अगस्त को हुई मूसलाधार बारिश ने गांव के कई मकानों में करीब दो फीट चौड़ी दरारें पैदा कर दी हैं। इस आपदा के कारण गांव के करीब 32 परिवार खतरे की जद में आ गए हैं। ग्रामीणों की सूचना पर प्रशासन ने गांव में डेरा डाल दिया है और उनकी सुरक्षा की जा रही है।

 

 

मूसलाधार बारिश के परिणामस्वरूप गांव का मोटर मार्ग भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे गांव का संपर्क ऋषिकेश बाजार और ब्लाक मुख्यालय यमकेश्वर से टूट गया है। गांव के ऊपरी और निचले हिस्से में जमीनें खिसक रही हैं, जिससे ग्रामीणों के बीच दहशत फैल रही है।

 

 

ग्रामीण रातभर खुली आंखों में रातें काटने को मजबूर हैं, क्योंकि दरारें तीन किलोमीटर के क्षेत्र में फैली हैं। स्थानीय ग्रामीण भरोसा कंडवाल, राजेंद्र डोबरियाल, अमरदेव देवराणी, सुनील ग्वाड़ी, मोहन ग्वाड़ी, योगेश्वर कंडवाल, जगदीश कंडवाल, महावीर देवराणी, कुशल सिंह, बीरेंद्र सिंह आदि ग्रामीण भी प्रभावित हुए हैं। कसाण गांव में रुपेंद्र सिंह का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है और मकान के पीछे पहाड़ी खिसक रही है, जिससे आसपास भारी दरारें पैदा हो रही हैं।

 

 

इसके परिणामस्वरूप वर्ष 2007 में भी इसी परिवार के चार लोग बादल फटने से आए मलबे में दब गए थे, लेकिन उनका विस्थापन अब तक नहीं हुआ है। पौड़ी प्रशासन ने गांव को विस्थापन करने के लिए कई बार पत्रावलियां बनाई हैं, लेकिन इसके बावजूद मामला ठंडे बस्ते में है। धारकोट गांव में भी भूमि धंसने के कारण गजेंद्र असवाल का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे अन्य ग्रामीण भी अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे ह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *