उधम सिंह राठौर प्रधान संपादक
कालाढूंगी -विकास खंड कोटाबाग की ग्रामसभा गांव सूरपुर चकलुवा में बनने वाले एथनॉल प्लांट का एक बार फिर से विरोध होने लगा है। गांव बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसील दिवस में पहुंचकर एथनॉल प्लांट का विरोध किया। ग्रामीणों ने उपजिकाधिकारी के सामने अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि, गांव में एथनॉल प्लांट को लगाने के लिए वन विभाग, राजस्व विभाग, उद्यान विभाग, सिंचाई विभाग और लोकनिर्माण विभाग समेत कई विभागों द्वारा अपनी अनापत्ति दी गई है।जिस अनापत्ति रिपोर्ट में सरासर झूठ बोला गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस प्लांट के यहां लगने से गांव की आबोहवा पर गलत असर पड़ेगा। यह प्लांट आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्र और कालाढूंगी क्षेत्र के लिए घातक साबित होगा। ग्रामीणों का कहना है कि, अगर गांव में यह प्लांट लगेगा तो ग्रामीण हर आंदोलन करने के लिए तैयार हैं। उनका कहना था कि वो शासन और प्रशासन को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं, मगर उनकी इस समस्या पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। ग्रामीणों ने उपजिकाधिकारी को ज्ञापन देकर निष्पक्ष तरीके से जांच कराए जाने की मांग की है।
























