दिवाली के त्योहार के मद्देनजर खाद्य विभाग की झपेमार कार्रवाई 10 दुकानों को भेजे नोटिस।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

दिवाली के चलते खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रामनगर व कालाढुंगी क्षेत्र में की छापेमारी की कार्रवाई, छापेमार कार्रवाई से कई दुकानदार दुकानें बंद कर भागे,खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी ने कहां की पुनः करेंगे इन लोगो के विरुद्ध छापेमार कार्रवाई. बता दें कि दिवाली के त्योहार के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रामनगर व आसपास की मिठाई व मावे की दुकानों से अब तक 40 से ज्यादा सैंपल इकट्ठे करे है,जिनमे से 10 मिठाई संचालकों को सफाई न होने के चलते खाद्य विभाग द्वारा इन दुकानदारों को इम्प्रूवमेंट लेटर के साथ ही 15 दिनों का सफाई करने को लेकर समय दिया गया है,अगर फिर भी अनियमितायें पाई जाएंगी तो कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

 

वही छापेमार कार्रवाई में पहुंचे खाद्य सुरक्षा विभाग के अभिहित अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि हमारे द्वारा दूसरे जिलों से लाए जाने वाले दूध,मावा पनीर आदि की सैंपलिंग की जा रही है,उन्होंने कहां इसी क्रम में आज मावे के और कई मिठाइयों के थोक विक्रेताओं की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि जिसमें हमारे द्वारा मावे के साथ ही मिठाइयों के सैंपल भी भरे गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

 

 

साथ ही कुछ दुकानदार कार्रवाई की सूचना पर अपने प्रतिष्ठान बंद करके भागे हैं उन्होंने कहा कि ऐसे दुकानदारों की दुकानें खुलने के बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी.साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक 10 दुकानों को उनके द्वारा इन 15 दिनों में नोटिस दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *