तीन गाड़ियों मे जबरदस्त भिड़न्त, गैबुआ निवासी गंभीर रूप से घायल को एआरटीओ विमल पांडेय अपने सरकारी वाहन से अस्पताल पहुंचाया।

ख़बर शेयर करें -

सुरेंद्र सैनी – सवांददाता

रामनगर- हल्द्वानी मोटर मार्ग पर दाबका नदी के पुल पर हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को एआरटीओ विमल पांडेय अपने सरकारी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। बता दे कि रामनगर छोई के पास दाबका पुल पर तीन कारों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमे तीन कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें से एक कार का चालक फस गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया इस दौरान किसी ने 108 सेवा को सूचना दी लेकिन काफी देर तक 108 नहीं आई तभी काशीपुर से ड्यूटी वापस आ रहे हल्द्वानी एआरटीओ विमल पांडेय ने आत्मीयता निभाते हुए खून से लथपथ घायल युवक को तुरंत अपनी सरकारी गाड़ी में डाल हल्द्वानी के एक निजी हॉस्पिटल मे भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  वैश्य समाज हमेशा सरकार के साथ मिलकर विकास के पथ पर अग्रसर रहेगाः मुख्यमंत्री।

 

 

रामनगर के प्रथम एआरटीओ रहे विमल पांडे बेहद सरल स्वभाव के व्यक्ति है।रामनगर के आसपास के क्षेत्रों मे उनके द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर बनाए गये पुराने टायरो के डिवाइडर आज भी मौजूद है जो उनके द्वारा किये गये कार्यो की याद दिलाते है।

यह भी पढ़ें 👉  देशव्यापी शराबबंदी की मांग को लेकर राजघाट पर सत्याग्रह।

 

 

घायल युवक की स्थिति मे अभी थोड़ा सुधार है। युवक का उपचार जारी है। सड़क दुर्घटना मे घायल व्यक्ति की हमेसा मदद करे एआरटीओ विमल पांडे के द्वारा किये गये इस कार्य की हर जगह प्रशंसा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *