उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

दिल्ली: कई दिनों की माथापच्ची के बाद आखिरकार उत्तराखंड कांग्रेस ने 70 सीटों में से 53 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए, नैनीताल से संजीव आर्य, काशीपुर से नरेन्द्र चंद सिंह, हल्द्वानी से सुमित हृदेश को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है। सुमित हृदेश के हल्द्वानी से कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित होने के बाद उनके आवास पर भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और उनके समर्थक पहुंच जश्न मना रहे हैं, सुमित हृदेश को टिकट मिलने के बाद उन्होंने कहां की जनता की आशीर्वाद उनके साथ हैं, सुमित हृदेश ने कहा है कि स्वर्गीय इंदिरा हरदेश के अधूरे सपने को वह पूरा करेंगे और हल्द्वानी की जनता उनको भारी बहुमत से जीत दिलाएगी।
दिल्ली: कांग्रेस ने उत्तराखंड विधासनभा चुनाव 2022 के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने शुक्रवार शाम हुई केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में 70 सीटों में से 53 पर मुहर लगा दी थी। बाकी सीटों को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केसी वेणुगोपाल और मुकुल वासनिक की कमेटी बना दी है जो प्रदेश नेताओं व स्क्रीनिंग कमेटी के साथ बैठकर एक से दो दिनों में पेंडिंग सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर सीईसी के सामने रखेगी।
