जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशन में भारी बारिश से रामनगर क्षेत्र में हुए नुकसान के दृष्टिगत 14 पीड़ितों को आपदा मद से प्रदान की अहेतुक आर्थिक सहायता।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर प्रधान संपादक

हल्द्वानी/ रामनगर 10 अक्टूबर 2022

 • जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशन में 14 पीड़ितों को आपदा मद से मिली कुल रुपये 53200/- की अहेतुक आर्थिक सहायता।
• भारी बारिश से रामनगर क्षेत्र में हुए नुकसान के दृष्टिगत 14 पीड़ितों परिवारों को दैवीय आपदा मद से दी गई अहेतुक आर्थिक सहायता।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने ‘अनन्य सम्मान कार्यक्रम’ में शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

 

 

जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि रामनगर क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान के दृष्टिगत तहसील रामनगर के 14 पीड़ितों को दैवीय आपदा मद से कुल रुपये 53200 की अहेतुक आर्थिक सहायता दी गई। प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति को रुपये 3800 की आर्थिक सहायता बारिश से हुए नुकसान के एवज में दी गई। 14 पीड़ितों में 09 तुमडियाडाम (मालधनचौड) के, 04 गोपालनगर तथा 01 नया झिरना के है।

यह भी पढ़ें 👉  ‘लोकल टू ग्लोबल’ मिशन को मजबूत बनाने पर मुख्यमंत्री का जोर

 

 

जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशन में तहसीलदार रामनगर द्वारा क्षेत्रीय सत्यापन कर पीड़ित को आर्थिक सहायता दी गई।

 

 

जिला सूचना अधिकारी, 8171555477

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *