कैंची मेले की सुरक्षा की दृष्टिगत नैनीताल पुलिस अलर्ट, वाहन चैकिंग जारी।

ख़बर शेयर करें -

कैंची मेले की सुरक्षा की दृष्टिगत नैनीताल पुलिस अलर्ट, वाहन चैकिंग जारी।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

15 जून कल लगने वाले कैची धाम मेले के सुरक्षा के दृष्टिगत नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड में है, जनपद में लगातार वाहन चैकिंग अभियान जारी है, जिसमें *वाहनों की चैकिग व संदिग्धों पर सतर्क नज़र* रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में प्रशासन का अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन — कोसी रोड, चूड़ी गली और बाजार क्षेत्र में चला अभियान।

 

 

*SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा ने मेले के हर कोने पर सुरक्षा बलों को तैनात* किया है ताकि किसी भी *अप्रिय घटना को रोका जा सके।*

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीरुमदारा रामनगर ने जीता देवभूमि सी.बी.एस.ई. सहोदया अंडर–16 गर्ल्स वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का खिताब।

 

हरबंस सिंह अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम/यातायात नैनीताल द्वारा* लगातार सुरक्षा व्यवस्थाओं की चेकिंग की जा रही है।

 

 

पुलिस बल पूरी तरह से सतर्क है और सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर है।

यह भी पढ़ें 👉  एडीजी अपराध एवं कानून-व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने की अपराध समीक्षा — “तीन वर्ष से अधिक लंबित विवेचनाएं अस्वीकार्य”

*मीडिया सेल*
*पुलिस कार्यालय हल्द्वानी*