उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

आज दिनाँक 11.10.2022 अपराह्न लगभग 4:30 बजे एक टाइगर के jhirna sot में मृत अवस्था में पड़ा होने की सूचना पर्यटक जिप्सी ड्राइवर द्वारा स्थानीय वन कर्मियों को दी गई। वन अधिकारियों तथा पशु चिकित्साधिकारी द्वारा मौके पर पहुंच कर मृत टाइगर तथा आसपास के वन क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया गया।
टाइगर के सभी बाह्य अंग सुरक्षित पाए गए। मृत नर टाइगर की आयु लगभग 9 वर्ष है, जिसका पोस्टमार्टम कल किया जाएगा ताकि मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सके।
