इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस पर झोक दिया फायर।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय- सह सम्पादक

बिलासपुर – दिनांक 23.04.22 को थाना बिलासपुर पुलिस द्वारा सत्कार ढाबे के पास चेकिंग की जा रही थी तो रुद्रपुर की तरफ से एक व्यक्ति बिना नंबर की मो0सा0 पर आता हुआ दिखायी दिया। जिसको रूकने का इशारा किया गया तो कस्बा बिलासपुर की तरह भागने लगा। जिसका पीछा प्रभारी निरीक्षक बिलासपुर द्वारा किया गया तो मो0सा0 सवार व्यक्ति डंडिया वन में घुस गया, जिसके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा गोली चलाई गई जिसमें मो0सा0 सवार व्यक्ति के बाएं पैर में गोली लगी। जिसका नाम पता पूछा गया तो इसने अपना नाम बलराज उर्फ बबलू पुत्र बलदेव सिंह नि0 कौशल गंज थाना बिलासपुर, रामपुर बताया।

यह भी पढ़ें 👉  GSTAT देहरादून बेंच शुरू, सदस्यों ने संभाला कार्यभार।

 

जिसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 04 जिंदा कार0, 02 खोखा कार0 व 01 मो0सा0 बिना नंबर की बरामद हुई। घायल को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी बिलासपुर में भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया व्यक्ति थाना बिलासपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 139/22, धारा- 341/396/511/302/34 भादवि का वांछित आरोपी था। जिसपर 50 हजार रूपये का इनाम रखा गया था। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *