हादसा: हाईवे पर बड़ी टक्कर, प्रधान समेत चारों की मौत; बाइक को ओवरटेक करते समय खंभे से टकराई कार”

ख़बर शेयर करें -

हादसा: हाईवे पर बड़ी टक्कर, प्रधान समेत चारों की मौत; बाइक को ओवरटेक करते समय खंभे से टकराई कार”

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

अमरोहा के अतरासी रोड पर शनिवार देर रात तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मारते हुए गन्ने के खेत में जा पहुंची। रफ्तार ज्यादा होने से कार पलटी खाने के बाद हाईटेंशन लाइन के खंभे से टकराकर फिर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार जिले के ही गांव हाकमपुर के प्रधान विशाल (40) व उनके दो सथियों की मौत हो गई।बाइक चला रहे गुलड़िया रोड मोतीनगर निवासी अमित (35) की भी जान चली गई। सीओ अंजलि कटारिया के मुताबिक नोएडा के रजिस्ट्रेशन नंबर की क्रेटा कार अमरोहा से अतरासी की तरफ जा रही थी। कार में प्रधान विशाल के अलावा रजबपुर थानाक्षेत्र के गांव हाकमपुर के ही राजन, मनोज व अंकित भी सवार थे।

हादसा होते ही आसपास के लोगों ने पलटी कार को सीधा किया और चारों को अस्पताल पहुंचाया। जहां विशाल, राजन (30), मनोज (28) को मृत घोषित कर दिया गया। अंकित को हायर सेंटर रेफर किया गया है। विशाल रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह का भतीजा था।

यह भी पढ़ें 👉  'मित्र पुलिस' या मौत का कारण? थप्पड़ से आहत BJP नेता के बेटे ने की खुदकुशी।

 

 

 

सीओ ने बताया कि हादसा होते समय अतरासी से अमरोहा की तरफ से आ रही अर्टिगा कार की साइड भी इस कार से टकराई, जिससे वह भी क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार लोग कार छोड़कर भाग गए।तेज रफ्तार क्रेटा कार की टक्कर लगने के बाद सड़क किनारे खड़ा बिजली का खंभा टूट गया। इतना ही नहीं तारों चिंगारी निकलने लगी। हाई टेंशन लाइन करंट कार में दौड़ गया। स्थानीय लोगों ने बिजली घर फोन करके आपूर्ति बंद कराई। इसके बाद घायलों को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।