भारत ने नीदरलैंड को 56 रन से हराया, NRR में मिला जबरदस्त फायदा।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

भारत ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के अर्द्धशतकों के बाद भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी की बदौलत नीदरलैंड को एकतरफा मुकाबले में गुरुवार को 56 रन से मात दी।

 

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में आज अपना दूसरा मैच खेल रही थी। सिडनी में गुरुवार को नीदरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में दो विकेट गंवाकर 179 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 123 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ें 👉  खेल महाकुंभ में तरूण ताइक्वांडो क्लब का जलवा।

 

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड को हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। भारत ने नीदरलैंड को एकतरफा मुकाबले में 56 रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और फिर सूर्यकुमार के ताबड़तोड़ अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 2 विकेट पर 179 रन बनाए।

यह भी पढ़ें 👉  बास्केटबॉल में ग्रीनफील्ड अकैडमी पहुंची सेमीफाइनल तक।

 

 

इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करने के दौरान एक बार भी आक्रामक नजर नहीं आई और भारतीय गेंदबाजों ने इसका फायदा उठाते हुए उन पर शुरू से ही दबाव बनाए, जिसका नतीजा ये हुआ कि नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 124 रन ही बना सकी। पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *