परिवहन विभाग का सघन चेकिंग अभियान – 69 वाहनों के चालान, 3 वाहन सीज।

ख़बर शेयर करें -

परिवहन विभाग का सघन चेकिंग अभियान – 69 वाहनों के चालान, 3 वाहन सीज।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी सहित जनपद के विभिन्न मार्गों पर परिवहन विभाग द्वारा चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के तहत कुल 69 वाहनों के चालान किए गए, जबकि नियमों का उल्लंघन करने पर 3 वाहन सीज किए गए हैं। इन वाहनों में टैक्सी, ऑटो व बाइक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी में कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक पलटा, तीन की मौत, 16 घायल, सीएम धामी ने जताया शोक।

अभियान का नेतृत्व सहायक परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) जितेन्द्र सांगवान, परिवहन कर अधिकारी श्रीमती अपराजिता पांडे, परिवहन निरीक्षक  आर.सी. पवार, गिरीश कांडपाल एवं श्री नंदन रावत द्वारा किया गया। चेकिंग का दायरा हल्द्वानी, नैनीताल, कालाढूंगी, कुसुमखेड़ा एवं नवाबी रोड (नगर निगम क्षेत्र) तक फैला रहा।

यह भी पढ़ें 👉  दिनदहाड़े चोरी करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, जेवर, तमंचा और बाइक बरामद।

इस दौरान मोटरसाइकिल, कार, टैक्सी, मैक्सी, भार वाहन, बस, ऑटो व ई-रिक्शा जैसे विभिन्न प्रकार के वाहनों की जांच की गई। अभियान के दौरान परमिट शर्तों का उल्लंघन, बिना हेलमेट वाहन चलाना, टैक्स बकाया, ओवरलोडिंग, फिटनेस की कमी, नो पार्किंग, ट्रिपल राइडिंग और निर्धारित वर्दी न पहनना जैसी कई अनियमितताओं पर प्रवर्तन कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  सचिव समिति की बैठक आयोजित, मुख्य सचिव ने दिए ई-डीपीआर लागू करने के निर्देश।

इस अभियान में सहायक परिवहन निरीक्षक चंदन सुपयाल, अनिल कार्की, चंदन ढैला, अरविंद हयांकि, गोधन सिंह, श्री मो. दानिश (प्रवर्तन चालक), महेन्द्र कुमार, श्री सूर्य प्रकाश सहित विभाग की टीम सक्रिय रूप से सम्मिलित रही।

डॉ. गुरदेव सिंह,
संभागीय परिवहन अधिकारी
(प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा), हल्द्वानी संभाग