“बिना बताए नाबालिक पुत्री के कही चले जाने के मामले में विवेचना: FIR नंबर 266/24 और धारा 365 IPC के तहत केस की जांच।

ख़बर शेयर करें -

“बिना बताए नाबालिक पुत्री के कही चले जाने के मामले में विवेचना: FIR नंबर 266/24 और धारा 365 IPC के तहत केस की जांच।

 

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

 

कोतवाली रुद्रपुर में दिनांक 23 मई 2024 को वादी भूपाल हालदार की तहरीर के आधार पर उनकी नाबालिक पुत्री के बिना बताए कही चले जाने के आधार पर fir no 266/24 धारा 365 ipc पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 विकास कुमार के सुपुर्द की गई।

यह भी पढ़ें 👉  77वें गणतंत्र दिवस पर वीर जवानों को नमन, ग्रीन फील्ड अकादमी में गरिमामयी आयोजन।

 

 

 

वादी से गहनता से पूछताछ कर, सुरागरसी पतारसी करते हुए पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा को दिनांक 26 मई 2024 को पामग्रीन सिटी के पास से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया तथा गुमशुदा को ले जाने वाले व्यक्ति हिमांशु शर्मा पुत्र श्री विजय कुमार शर्मा निवासी सुभाष नगर बरेली उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियोग में धारा 365 ipc का लोप तथा धारा 363, 366 ipc व पोक्सो एक्ट की वृद्धि की गई। अभियुक्त को मा0 न्या0 पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  *🇮🇳 नैनीताल पुलिस के तत्वावधान में 77वें गणतन्त्र दिवस की भव्य परेड, आयुक्त कुमाऊँ रहेंगे मुख्य अतिथि* *रैतिक परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति* *SSP डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने की जनसहभागिता की अपील*