उधम सिंह राठौर- सम्पादक
जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सुतली चौकी में 54 मोटरसाइकिल जो एमबीए के लावारिस खड़ी थी उनका ऑक्शन माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार आज पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी व प्रभारी निरीक्षक की देखरेख में किया गया मोटरसाइकिल के लिए 180 आदमियों ने 20000 प्रति व्यक्ति जमानत राशि जमा की 53 मोटरसाइकिल की निर्धारित बोली 126500 से शुरू हुई जो 35000 पर जाकर खत्म हुई जिस पर अट्ठारह परसेंट जीएसटी लागू है वहीं दूसरी ओर एक ट्रैक्टर ट्राली जिसकी निर्धारित बोली 45000 से शुरू होकर 145000 पर खत्म हुई.
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर वंदना वर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद आज 53 बाइक और एक ट्रैक्टर ट्राली की नीलामी की गई है और जो गाड़ियां और खड़ी हैं उनकी भी कोर्ट के आदेश के बाद नीलामी की जायेगी.

