कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित सांवल्दे स्थित क्रिकेट ग्राउंड में आज से जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट ” समर कप ” का क्षेत्र पंचायत सदस्य कैलाश चन्द्र द्वारा किया शुभारंभ।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक 

कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित सांवल्दे स्थित क्रिकेट ग्राउंड में आज से जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट ” समर कप ” का शुभारंभ क्षेत्र पंचायत सदस्य कैलाश चन्द्र द्वारा किया गया । आज पहला मैच कॉर्बेट टाइगर्स व कॉर्बेट राइडर के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कॉर्बेट राइडर ने निर्धारित 25 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन का स्कोर बनाया जिसमें हरीश बंटी ने 62 व अमन पाठक (दाऊद) ने 45 रनों का योगदान दिया, शिवम रावत ओर गौरव सत्यवली ने 2-2 विकेट लिए, लक्ष्य का पीछा करते हुए कॉर्बेट टाइगर्स की टीम 140 रनों पर ऑल आउट हो गई , जिसमें शिवम रावत ने 38 व अर्श कुमार टम्टा ओर निशांत रावत ने 21-21 रनों का योगदान दिया, कॉर्बेट राइडर की ओर से कप्तान मोहम्मद तौकीर ने 3 व अमन पाठक(दाऊद) ने 2 विकेट प्राप्त किए , इस मैच को कॉर्बेट राइडर ने 28 रन से जीता , इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच अमन पाठक (दाऊद) रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की फुर्ती से बेनकाब हुआ शातिर चोर — चोरी का पूरा माल बरामद।

 

दूसरा मैच कॉर्बेट टस्कर्स व कॉर्बेट थंडर्स के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कॉर्बेट टस्कर्स की टीम मात्र 74 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसमें कप्तान अंशुल रावत ने सर्वाधिक 17 रनों का योगदान दिया, कॉर्बेट थंडर्स टीम की ओर से दिपांशु व मयंक जोशी ने 2-2 तथा कप्तान प्रियांशु , अयाज़ , नंदकिशोर हर्षित सत्यवली, कृष्णा ने 1-1 विकेट प्राप्त किया । 75 रनों के लक्ष्य को मात्र 10 वे ओवर में ही 1 विकेट पर कॉर्बेट थंडर्स ने प्राप्त कर लिया, अनस अकरम ने सर्वाधिक नाबाद 35 रन व कप्तान प्रियांशु आर्या ने नाबाद 20 रनों का योगदान दिया, कॉर्बेट टस्कर्स की ओर से एक मात्र विकेट मयंक जुयाल ने प्राप्त किया, इस प्रकार 9 विकेट से कॉर्बेट थंडर्स ने इस मैच को जीता।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी बोले — सतत विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में उत्तराखंड बनेगा मॉडल स्टेट

 

मयंक जोशी प्लेयर ऑफ द मैच रहे । ओम गोस्वामी व तरुण बिष्ट अंपायर रहे व अदनान स्कोरर रहे । इस दौरान मो०इसरार अंसारी , नदीम अख्तर , मनोज कुमार, आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *