रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

गढ़वाल कुमाऊँ विकास समिति के द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 12 वीर शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया जिनमें सेना पदक विजेता 1 शहीद खेम चंद्र डोर्वी 2- शहीद मंगत सिंह भंडारी 3-शहीद हिमांशु नेगी 4-शहीद लीलांबर पांडे 5-शहीद सोहन सिंह पवार 6-शहीद रामप्रसाद ध्यानी 7-शहीद विश्व बंधु रावत 8-शहीद रघुनाथ सिंह डंगवाल 9-सेना पदक विजेता शहीद हवलदार मनीराम शर्मा 10-शहीद लांस नायक गोपाल सिंह 11-शहीद राकेश मवाड़ी 12- शहीद भगत सिंह व 5 सेना पदक से सम्मानित वीर जवानों को साहसिक कार्य देश सेवा के लिए सम्मानित किया गया 1- सी एच एम भारत सिंह रावत 2- हवलदार गोविंद सिंह 3- हवलदार शमशेर सिंह 4- कैप्टन बहादुर सिंह भंडारी 5- स्वर्गीय हवलदार मोहन सिंह जी की धर्मपत्नी शांति रावत को सम्मानित किया गया वही गढ़वाल कुमाऊँ विकास समिति ने
11 लोगों को समाज सेवा व अलग-अलग क्षेत्र में कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया जिनमें 1-सूबेदार मेजर नवीन चंद्र पोखरियाल 2-पूनम गुप्ता, 3-सौरभ गोयल, 4-अर्जुन पाल, 5-योगेश कुमार, 6-रचना कंडारी, 7-सारिका चौहान, 8-विजेंद्र सिंह रावत, 9-अवधेश कुमार,10-नाजिम कुरैशी 11-हर्षित पाठक, को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में रामनगर के उप जिला अधिकारी गौरव चटवाल जी मौजूद रहे,सम्मानित करने वालों में हाजी अकरम साहब नगर पालिका चेयरमैन रेखा रावत ब्लॉक प्रमुख कर्नल दिनेश बिष्ट जी पुष्कर दुर्गापाल जी पूर्व राज्य मंत्री इन्दर रावत जी सांसद प्रतिनिधि ताराचंद्र घिल्डियाल जिला अध्यक्ष उत्तराखंड लेखपाल जिला नैनीताल दिनेश मेहरा जी पूर्व राज्य मंत्री विनोद पपने जी वरिष्ठ पत्रकार संजय नेगी जी पूर्व ब्लाक प्रमुख भागीरथ लाल चौधरी जी पूर्व चेयरमैन नगर पालिका रामनगर अरुण कुमार सैनी जी थाना इंचार्ज रामनगर सतनाम सिंह जी वरिष्ठ समाजसेवी प्रभात ध्यानी जी वरिष्ठ आंदोलनकारी (उत्तराखंड आंदोलन) भुवन डंगवाल जी पूर्व सैनिक अमिता लोनी जी पूर्व उपाध्यक्ष महिला आयोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गानों से लोगों को मंत्रमुग्ध किया तथा सभी दर्शकों ने छात्रों की प्रस्तुति पर बहुत सारी बधाई दी
क्षेत्र के पूरे स्कूलों में से अधिकतर छात्र छात्राएं ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ग्रीन फील्ड अकैडमी पब्लिक स्कूल के ही छात्र छात्राएं सिलेक्शन में पास हो पाए जिनकी प्रस्तुति सराहनीय थी बच्चों को पुरस्कृत करने वालों में अर्चना गुप्ता भावना भट्ट नलिनी श्रीवास्तव प्रधानाचार्य ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल आशा बिष्ट गोदाम्बरी रावत संगीता पावेस्कर प्रधानाचार्य ग्रीन फील्ड एकेडमी प्रणय श्रीवास्तव ने सम्मानित करने का काम किया. समिति के द्वारा जिन लोगों ने समिति को सहयोग किया था उनको भी सम्मानित करने का कार्य किया जिसमें से 1-डॉक्टर दीपिका गुड़िया व प्रिंसिपल निमिषा अग्रवाल सतेंद्र चंद गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज काशीपुर 2- प्रणव गोयल बट्टू लाल दिनेश चंद्र ज्वेलर्स रामनगर 3- कौशल अकैडमी संरक्षक विनायक रोहिल्ला डायरेक्टर गिरीश घुगटियाल 4- डॉ निकुंज अग्रवाल पॉली क्लिनिक 5- संगीता पावस्कर प्रधानाचार्य ग्रीन फील्ड अकैडमी गढ़वाल कुमाऊँ विकास समिति की अध्यक्ष
मंजू नैथानी ने व गढ़वाल कुमाऊँ विकास समिति के सचिव गौरव रावत नितिन कंडारी भास्कर जोशी मंजू रावत आदि ने सम्मानित किया वही कार्यक्रम में अनु शर्मा दिनेश रावत ललित मोहन सिंह रावत एडवोकेट जगतपाल सिंह रावत नारायण सिंह रावत पूर्व सैनिक जे एस बिष्ट पूर्व सैनिक मंगल सिंह बिष्ट उत्तराखंड आंदोलनकारी नवीन नथानी कमला देवी प्रेमा डॉरबी नीरज भंडारी मुन्नी देवी सहित स्कूलों के गुरु जन व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. गढ़वाल कुमाऊँ विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि समिति लगातार पिछले कई वर्षों से एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के साथ
साथ ” महिला उत्थान दिवस” जो कि जनवरी माह में किया जाता है युवा मार्गदर्शक दिवस जो कि मार्च में किया जाता है ऐसे जन कल्याणकारी कार्य करती है लेकिन अब समिति दिल्ली जैसे अन्य प्रदेशों में भी इस तरह के कार्यक्रम चलाना शुरु कर रही है जिसमें लोग रोज नए जुड़ते जा रहे हैं। रावत ने कहा कि मेरी कोशिश रहती है कि मेरी कमाई से 20% हिसा समाज सेवा में खर्च करू इसीलिए मैं यह कार्य निरंतर करता रहता हूं।
