कालाढूंगी पुलिस ने स्मैक और लालकुआं पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार।

कालाढूंगी पुलिस ने स्मैक और लालकुआं पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार।
ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी पुलिस ने स्मैक और लालकुआं पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल (18 मार्च 2025) – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल में “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कालाढूंगी और लालकुआं पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  तायक्वोंडो एथलीट मानसी ने 12वीं में विज्ञान संकाय से हासिल किए 80% अंक।

कालाढूंगी पुलिस की कार्रवाई

थानाध्यक्ष पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बैतखेडी रोड, बैलपडाव कालाढूंगी में चेकिंग के दौरान नसीम अहमद (निवासी ग्राम बच्चीपुर धमोला, थाना कालाढूंगी) को गिरफ्तार किया। उसके पास से 4.40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। अभियुक्त के विरुद्ध FIR संख्या 35/2025 धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन की बैठक में जीएसटी अनियमितताओं पर चिंता, स्कूल और टूरिज्म सेक्टर पर जांच की मांग।

गिरफ्तारी टीम:

  • उपनिरीक्षक कृष्णा गिरी
  • हेड कांस्टेबल शादाब खान
  • कांस्टेबल अशोक कुमार
  • कांस्टेबल राजा गौतम

लालकुआं पुलिस की कार्रवाई

कोतवाली लालकुआं प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस ने गश्त के दौरान स्लीपर फैक्ट्री से 100 मीटर आगे कच्ची सड़क लालकुआं पर राहुल कश्यप उर्फ चिमटा (निवासी संजय नगर लाइन पार, हाथीखाना, लालकुआं) को 41 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल शहर में सुगम यातायात के लिए पुलिस ने कसी कमर, 90 वाहनों के किए चालान, 13 वाहनों को क्रेन से लिफ्ट कर हटाया, अतिक्रमण करने वाले 15 लोगों के किए चालान।

गिरफ्तारी टीम:

  • कांस्टेबल आनंदपुरी
  • कांस्टेबल दिलीप कुमार

जनपद नैनीताल पुलिस की यह कार्रवाई नशा तस्करों पर लगाम लगाने और समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक और सफल कदम है।