कालाढूंगी पुलिस ने स्कूली बच्चों को नशा एवं साइबर अपराधों के प्रति किया जागरूक।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
विद्यालयों में चला जागरूकता अभियान
कालाढूंगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल में नशे एवं साइबर अपराधों के विरुद्ध व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज बेलपड़ाव तथा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कोटाबाग में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान उपनिरीक्षक कृष्णागिरी और उपनिरीक्षक प्रवीण तेवतिया ने छात्रों को नशे के दुष्परिणामों और साइबर अपराधों के खतरों से अवगत कराया। उन्होंने छात्रों को बताया कि नशा न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि जीवन और करियर दोनों को अंधकारमय बना देता है।
साइबर अपराधों के संदर्भ में अधिकारियों ने विद्यार्थियों को सुरक्षित इंटरनेट उपयोग, सोशल मीडिया की सतर्कता, और ओटीपी/पासवर्ड जैसी गोपनीय जानकारियों को साझा न करने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
पुलिस अधिकारियों ने बच्चों से आग्रह किया कि वे अपने आस-पास यदि कोई संदिग्ध गतिविधि देखें या साइबर से जुड़ी कोई परेशानी हो, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।







