काशीपुर: शशांक डोभाल हत्याकांड का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर: शशांक डोभाल हत्याकांड का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार।

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

काशीपुर के थाना आईटीआई क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई नगर के आवास विकास कालोनी निवासी शशांक डोभाल नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद म्रतक के पिता के द्वारा अपने पुत्र की हत्या की आशंका जताते हुए दी गयी तहरीर के आधार पर कार्यवाही करते हुए शशांक की हत्या का आज पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्यारे दीपक यादव शिखर सक्सेना को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हाईवे फ़्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL मीणा एवम उनकी धर्मपत्नी के कंधों में सजे सितारे व कॉलर बैंड, जीवन के साथ-साथ सफलता की राह पर भी साथ चल रहे प्रहलाद और प्रीति, दोनों IPS को मिला सीनियर सलेक्शन ग्रेड में पदोन्नति, आईजी कुमाऊं रेंज ने कंधों पर सितारे तथा कॉलर बैंड लगाकर दी शुभकामनाएं।

 

 

आपको बता दें कि बीते 27 तारीख को नगर के खड़कपुर देवीपुरा में पुलिस को एक पानी के ढेर में एक व्यक्ति का शव होने की सूचना मिली थी। जिसकी शिनाख्त मृतक के परिजनों ने करते हुए बताया मृतक शशांक डोभाल पुत्र कृष्ण कुमार निवासी आवास विकास काशीपुर का है। परिजनों ने शशांक की हत्या का संदेह व्यक्त करते हुए मृतक के पिता ने एक तहरीर थाना आईटीआई पुलिस को सौंपी। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद आज जब खड़कपुर निवासी मृतक के दोस्त शिखर सक्सेना और दीपक से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने जुर्म कुबूल करते हुए पुलिस को बताया कि मृतक उनका दोस्त था और हम साथ स्मैक का नशा किया करते थे।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस की कामयाबी: नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते हुए आरोपी पकड़ा गया।

 

 

,जिसके चलते मृतक उनका कुछ पैसों का कर्जदार बना हुआ था। घटना वाले दिन तीनों ने साथ स्मैक का नशा किया तभी इस दौरान पैसों का तकादा करने पर कहासुनी हो गई। जिसके बाद खाली पड़े प्लॉट जिसमे पानी भरा हुआ था उसको हत्यारे दीपक ने धक्का दे दिया जहां से वह अत्यधिक नशे के कारण निकल न सका और उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी भुवन चंद्र पाण्डेय नें पम्पापुरी, पी डब्लू डी कॉलोनी पम्पापुरी, भरतपुरी, दुर्गापुरी तक जनसम्पर्क अभियान चलाया।

 

 

 

जहां से हम दोनो नशे में होने की वजह से उसको वही छोड़ भाग गए। उक्त मामले का आज थाना आईटीआई में खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुषा बडोला ने बताया कि शातिर चाहे कितना भी चालाक क्यों न हों पुलिस के लंबे हाथो से बच नहीं सकता।