काठगोदाम पुलिस की दोहरी कार्रवाई: 103 पाउच देशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

काठगोदाम पुलिस की दोहरी कार्रवाई: 103 पाउच देशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत काठगोदाम पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 103 पाउच/पव्वे मसालेदार देशी शराब बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  लीसा तस्करी पर वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, पिकअप वाहन छोड़कर भागे तस्कर।

पहला मामला:
नेपाली बस्ती को जाने वाली पुलिया के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने कुंवर सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी बागजाला, नेपाली बस्ती, गोलापार, काठगोदाम को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 51 पाउच “माल्टा मार्का” मसालेदार देशी शराब बरामद हुई। आरोपी के विरुद्ध थाना काठगोदाम में मुकदमा संख्या 79/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  विपक्ष के पीड़ित परिवार की मदद कर मानवता की मिसाल बने विधायक अरविन्द पांडे, ठगी का शिकार हुए लोगों को दिलाया न्याय।

टीम में शामिल पुलिसकर्मी:

  • कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह

  • कांस्टेबल प्रेम प्रकाश

दूसरा मामला:
एक अन्य कार्रवाई में काठगोदाम क्षेत्र के टीनशेड के पास खाली प्लॉट से सुरेश बिष्ट पुत्र मोहन सिंह, निवासी गोकुल नगर, टीनशेड को 52 पव्वे “किन्नू मार्का” देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस पर मुकदमा संख्या 80/2025, धारा 60 Excise Act में कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून के लिए 30 साल आगे की ट्रैफिक योजना बनेगी, मुख्य सचिव ने जताई जरूरत।

पुलिस टीम:

  • कांस्टेबल भानु प्रताप

  • कांस्टेबल अशोक रावत