कालाढूंगी में अतिक्रमण पर कड़ी नज़र—एसडीएम ने विभागों की संयुक्त बैठक बुलाई।

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी में अतिक्रमण पर कड़ी नज़र—एसडीएम ने विभागों की संयुक्त बैठक बुलाई।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

कालाढूंगी, जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी कालाढूंगी की अध्यक्षता में तहसील सभागार में सार्वजनिक संपत्तियों पर हुए अतिक्रमण को हटाने और भूमि विवादों के त्वरित समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण संयुक्त विभागीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और नगर पालिका परिषद कालाढूंगी के अधिकारी शामिल हुए।

भूमि विवाद निपटाने को प्रवर्तन समिति का गठन

जिलाधिकारी के आदेशानुसार, उपखंड स्तर पर एक प्रवर्तन समिति (Enforcement Committee) गठित की गई है, जो विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर भूमि विवादों के निस्तारण की प्रक्रिया को तेज करेगी। समिति नियमित रूप से मामलों की समीक्षा कर त्वरित समाधान सुनिश्चित करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  78 वर्षीय बुज़ुर्ग की गोली लगने से मौत, इलाके में सनसनी—पुलिस जांच में जुटी।

लंबित मामलों की रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश

बैठक के दौरान एसडीएम ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में

  • अतिक्रमण

  • भूमि विवाद
    से संबंधित लंबित मामलों की अद्यतन रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराएं।
    साथ ही त्वरित निस्तारण हेतु प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  *SSP मंजुनाथ टीसी की सख़्ती का असर—शहर में नशेड़ियों और मनचलों की रातों की नींद उड़ गई* *महिलाओं की सुरक्षा में नैनीताल पुलिस फुल एक्शन मोड—असामाजिक तत्वों की अब होगी खैर-खबर*

ग्राम आंवलाकोट में 21 अतिक्रमण मामलों पर नोटिस जारी

बैठक में यह भी बताया गया कि ग्राम आंवलाकोट क्षेत्र में अब तक 21 अतिक्रमण प्रकरणों में नोटिस जारी किए जा चुके हैं। सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया लगातार प्रगति पर है।

हर शनिवार चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

उपजिलाधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक संपत्तियों पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने के लिए प्रत्येक शनिवार विशेष अभियान चलाया जाएगा। साप्ताहिक कार्ययोजना के अनुसार टीमें मौके पर जाकर कार्रवाई करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने ‘अनन्य सम्मान कार्यक्रम’ में शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कालाढूंगी, पुलिस उप-निरीक्षक तनवीर आलम, राजस्व निरीक्षक फैजान खान, राजस्व उप-निरीक्षक तारा चन्द्र घिल्डियाल, मनोज उप्रेती, इकबाल अहमद, आशुतोष चन्द, कमलेश पंत, हिमांशी आर्या, जीवन चन्द, हरीश गोस्वामी और अभय कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।