कुमाऊं आयुक्त एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने नैनीताल में ध्वजारोहण कर वीर शहीदों को नमन किया, स्वतंत्रता दिवस समारोह में गूंजे देशभक्ति के स्वर”

ख़बर शेयर करें -

कुमाऊं आयुक्त एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने नैनीताल में ध्वजारोहण कर वीर शहीदों को नमन किया, स्वतंत्रता दिवस समारोह में गूंजे देशभक्ति के स्वर”

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

नैनीताल। जनपद में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मुख्य व सार्वजनिक आयोजन किए गए।

इस अवसर पर जनपद के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकालकर, देशभक्ति गीत गाकर और आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। पार्कों, कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर गूंजते गीतों व नृत्यों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नारीः शक्ति, मुस्कान और प्रदेश की सफलता”-मुख्यमंत्री  धामी

मुख्य कार्यक्रम में सचिव मुख्यमंत्री एवं कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने नैनीताल स्थित कार्यालय प्रांगण व आवास पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने आजादी के वीर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को सदैव याद रखना हम सबका कर्तव्य है।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले प्रशासनिक सख्ती — रामनगर में पटाखा गोदामों का निरीक्षण, कई खामियां उजागर।

जनपदभर में देशभक्ति से सराबोर माहौल ने स्वतंत्रता, एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना को और अधिक प्रबल बना दिया।