रोशनी पाण्डेय सह – सम्पादक

सम्पादकजहाँ आजकल सभी प्रतिनिधि अपनें अपनें राजनैतिक प्रष्ठ भूमि को आगे बढ़ाने के लिए, आने वाले विधानसभा के चुनाव मे अपनी पार्टियों व अपनें बड़े नेताओ के लिए बूथ कैम्पनिंग व प्रचार मे लगे है, वही क्षेत्र मे ेएक सभासद अपनें क्षेत्रवासियो के विकास और भविष्य हेतु लगा हुवा है, हम बात कर रहे है रामनगर नगरपालिका के सभासद भुवन सिंह डंगवाल की जो ेएक सभासद होने के साँथ साँथ पूर्व सैनिक प्रष्ठभूमि से भी तालुक रखते है, ेएक बेहतर जनप्रतिनिधि होने के साँथ साँथ ेएक बेहतर पिता की भूमिका भी निभा रहे है. आज इनका बेटा मात्र 7 वर्ष की आयु मे बॉलीवुड इंडस्ट्री मे धमाल मचा रहा है, दोनों पिता और पुत्र शहर का नाम लगातार बुलंदियों की ऊंचाइयों मे लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे. सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा अपनें क्षेत्रवासियो की सुविधा को देखते हुए भूमिया मंदिर सामुदायिक भवन मे श्रम कार्ड बनवाने हेतु कैंप लगवाया, जिसमे लगभग 37 महिलाओ,14 युवाओ व 23 पुरुषो के कार्ड बनाये गए.सभासद द्वारा बताया गया उनके द्वारा पहले भी आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य शिविर व अन्य भी कई कैंप क्षेत्रवासियो के हित मे लगा चुके है, मेरा वार्ड आदर्श वार्ड मानने वाले और उसके लिए हमेशा प्रयासरत रहने वाले सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा यह कैंप भी उसी क्वायद के अनुसार लगाया गया है. कैंप मे गीता उपाध्याय, राजू पाण्डे, निर्मला भट्ट, पूजा तिवारी द्वारा कार्य हेतु सहयोग किया गया.।
