लालकुआं पुलिस ने 101 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं पुलिस ने 101 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक


नैनीताल पुलिस का “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत सख्त अभियान जारी

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा संचालित “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत जनपद में नशा मुक्ति अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना लालकुआं पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  “स्थानीय कारीगरों को बढ़ावा देना ही सच्ची दीपावली है” — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

एसपी सिटी हल्द्वानी  प्रकाश चंद्र के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दिनांक 28 अप्रैल 2025 को गश्त के दौरान श्मशान घाट के सामने, पूर्व दिशा लालकुआं से लखविंदर सिंह उर्फ रानू पुत्र शमशेर सिंह निवासी ग्राम रायपुर, थाना दिनेशपुर, जिला उधम सिंह नगर को 101 पाउच अवैध कच्ची खाम शराब के साथ गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  मिलावट पर जीरो टॉलरेंस”-  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर प्रदेशभर में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी

अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी –

  1. कांस्टेबल तरुण मेहता

  2. कांस्टेबल वीरेंद्र रौतेला

  3. कांस्टेबल दयाल नाथ

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने दी दीपावली की शुभकामनाएं, की इको-फ्रेंडली पर्व मनाने की अपील।