नैनीताल पुलिस की छापेमारी में शराब तस्कर गिरफ्तार, 384 टेट्रा पैक बरामद।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
हल्द्वानी, 25 जुलाई:
जनपद नैनीताल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने और अपराध व नशे के विरुद्ध सख्त अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील जोशी के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।
गोला बायपास रोड स्थित प्रथम यात्री विश्राम गृह के पास चेकिंग के दौरान, पुलिस टीम ने ऑटो संख्या UK 04 TB 0604 को रोककर तलाशी ली, जिसमें से 08 पेटी (कुल 384 टेट्रा पैक) माल्टा फ्लेवर देशी शराब बरामद की गई। शराब की यह खेप तस्करी के उद्देश्य से ले जाई जा रही थी।
पुलिस ने मौके से ऑटो चालक सौरभ आर्य पुत्र नरेश कुमार, निवासी नवारखेड़ा गौलापार, काठगोदाम को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।
बरामदगी:
🔹 08 पेटी (कुल 384 टेट्रा पैक) माल्टा फ्लेवर देशी शराब
🔹 तस्करी में प्रयुक्त ऑटो
गिरफ्तार अभियुक्त:
🔸 सौरभ आर्य
🔸 पिता: नरेश कुमार
🔸 निवासी: नवारखेड़ा, गौलापार, काठगोदाम, नैनीताल
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम:
▪️ उप निरीक्षक मनोज यादव
▪️ कांस्टेबल सुनील कुमार
▪️ कांस्टेबल मोहम्मद यासीन
पुलिस का कहना है कि आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए ऐसे तत्वों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
